नई दिल्ली, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शहर के ऑटो रिक्शा चालकों के पहली बड़ी गारंटी का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऑटो चालकों का 10 लाख रुपये की बीमा करवाया जाएगा. इसके साथ ही आप प्रमुख ने ऑटो चालकों को उनकी बेटियों की शादी के लिए 1 लाख रुपये की सहायता देने का भी वादा किया. इतना ही नहीं ऑटो चालकों को पोशाक भत्ते के रूप में साल में दो बार 2,500 रुपये दिए जाएंगे.
ऑटो चालकों के लिए आप के 5 बड़े ऐलान
10 लाख का जीवन बीमा और 5 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस
बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
वर्दी के लिए साल में 2 बार 2500 रुपए
बच्चों की प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग का पूरा खर्च सरकार उठाएगी सरकार
‘पूछो ऐप’फिर से चालू किया जाएगा.
पूछो एप शुरू करने का आश्वासन
इसके साथ ही दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने ‘पूछो’ ऐप की फिर से शुरूआत करने का भी आश्वासन दिया. यह ऐप ‘दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम’ द्वारा विकसित डेटाबेस तक पहुंच स्थापित करने में मदद करता है जिससे लोगों को पंजीकृत ऑटो चालकों को कॉल करने की सुविधा मिलती है. बता दें कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अगले साल फरवरी में होना है.