नई दिल्ली, दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी से आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार आतिशी ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए रविवार को चंदा अभियान शुरू किया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोग उनकी पार्टी की काम और ईमानदारी की राजनीति का समर्थन करेंगे.
आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बात
आतिशी ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चंदे के लिए एक ऑनलाइन लिंक जारी किया और कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आप ने हमेशा आम आदमी के छोटे-छोटे दान की मदद से चुनाव लड़ा है, जिससे उसे काम और ईमानदारी की राजनीति करने में मदद मिली है.
मनीष सिसोदिया भी प्रचार अभियान के लिए मांग चुके मदद
बता दें कि दिसंबर में ” आप के वरिष्ठ नेता और जंगपुरा से पार्टी उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने एक ‘क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म’ शुरू कर प्रचार अभियान के लिए लोगों से वित्तीय मदद मांगी थी. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.
इस खबर को भी पढ़ें: Los Angeles Wildfire: कब बुझेगी लॉस एंजिलिस के जंगलों की आग ?