Wednesday, December 31, 2025
HomePush NotificationDelhi में घने कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन प्रभावित,...

Delhi में घने कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन प्रभावित, 148 फ्लाइट्स कैंसिल, 150 से ज्यादा लेट

Delhi Airport Flight Cancellation: दिल्ली में बुधवार को भी घने कोहरे के कारण एयरपोर्ट पर हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। कम विजिबिलिटी की वजह से 148 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और 150 से अधिक फ्लाइट्स देरी से चलीं, जबकि दो विमानों को डायवर्ट किया गया।

Delhi Airport Flight Cancellation: दिल्ली में बुधवार को भी घना कोहरा छाया रहा. जिसके कारण एयरपोर्ट पर हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ. घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण कम से कम 148 उड़ानें कैंसिल कर दी गईं, जबकि 150 से अधिक उड़ानों में देरी हुई. राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) पर दो उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया, जिसका संचालन दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) द्वारा किया जाता है.

78 आने वाली और 70 जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल

एक अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे पर 78 विमानों के आगमन और 70 विमानों के प्रस्थान रद्द कर दिए गए. डायल ने सुबह सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि एयरपोर्ट पर दृश्यता में सुधार हो रहा है, हालांकि कुछ उड़ानें अब भी प्रभावित हो सकती हैं. हवाई अड्डे पर तैनात अधिकारी यात्रियों की सहायता कर रहे हैं और सभी टर्मिनल पर आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कही ये बात

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की स्थिति के कारण चुनिंदा हवाई अड्डों पर उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है. मंत्रालय ने कहा, ‘एयरलाइंस को यात्री सेवा मानकों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) से प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का आवागमन होता है.

ये भी पढ़ें: Bihar School Closed: कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण पटना में स्कूल बंद, जानें किस तारीख से फिर खुलेंगे

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular