Monday, November 25, 2024
Homeताजा खबरRajasthan Phone Tapping मामले में अशोक गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा...

Rajasthan Phone Tapping मामले में अशोक गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने किया अरेस्ट

राजस्थान फोन टैपिंग मामले में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दे कि लोकेश शर्मा को आज दिल्ली बुलाया गया था. जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि गिरफ्तारी के कुछ देर बाद ही जमानत भी मिल गई. इससे कुछ दिनों पहले लोकेश शर्मा ने दिल्ली हाईकोर्ट में गिरफ्तारी पर लगी रोक वाली याचिका वापस ले ली थी.

जानकारी के अनुसार BJP नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने मार्च 2021 को पूर्व सीएम अशोक गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी. शिकायत में कहा कि लोकेश शर्मा सहित कुछ भ्रष्ट पुलिस अफसरों ने उनका फोन टेप किया है. जिस पर उन्होंने कार्रवाई करने का आग्रह किया था.

क्या है पूरा मामला ?

राजस्थान में 2020 में सियासी संकट के दौरान फोन टैपिंग का मामला सामने आया था. उस समय राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी. सचिन पायलट और उनके साथी विधायकों ने अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावत की थी. इसी दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस नेताओं के बीच कथित बातचीत के ऑडियो क्लिप सामने आए थे. इसमें दावा किया गया था कि कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त की जा रही है. यह ऑडियो अशोक गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा ने जारी किए थे. शेखावत ने टैपिंग को अवैध बताते हुए दिल्ली क्राइम ब्रांच में लोकेश शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments