नई दिल्ली,लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली ने पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को शनिवार को लिखे पत्र में लवली ने कहा कि वह पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष पद पर बने रहने में असमर्थ हैं.लवली ने पिछले साल अगस्त में अध्यक्ष पद संभाला था.
अरविंदर सिंह लवली ने पत्र में क्या लिखा ?
अरविंदर सिंह लवली ने कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे पत्र में लिखा- “दिल्ली कांग्रेस इकाई उस पार्टी के साथ गठबंधन के खिलाफ थी, जो कांग्रेस पार्टी के खिलाफ झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के एकमात्र आधार पर बनी थी.इसके बावजूद, पार्टी ने दिल्ली में AAP के साथ गठबंधन करने का फैसला किया.
उन्होंने पत्र में आरोप लगाते हुए कहा, जब मुझे दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया तब भी मुझे किसी भी सीनियर को नियुक्त करने की इजाजत नहीं थी.दिल्ली के प्रभारी सर्वसम्मत फैसलों पर भी रोक लगा देते थे. मैंने एक अनुभवि नेता को मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्त करने की अपील की लेकिन दिल्ली के प्रभारी नहीं माने.