Thursday, July 24, 2025
Homeताजा खबरDelhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से...

Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने वाला अरेस्ट, पूछताछ में किया ये खुलासा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने वाले 25 वर्षीय युवक श्लोक तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि उसने पत्नी से विवाद और शराब के नशे में यह धमकी दी थी।

Delhi CM Rekha Gupta News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 25 वर्षीय युवक को शनिवार को गिरफ्तार किया गया. युवक की पहचान श्लोक तिवारी के रूप में हुई है लेकिन पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी धोखेबाजी के कृत्यों में शामिल रहता है और अपनी पहचान अक्सर बदलता रहता है.

पत्नी से विवाद और शराब के नशे में दी धमकी

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने पत्नी से विवाद और शराब के नशे में सीएम रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी दी. जिस सिम से धमकी दी गई थी, वह गोरखपुर के पते पर रजिस्टर्ड थी. जांच में जुटी पुलिस को धमकी भरी कॉल करने वाले अज्ञात कॉलर की लोकेशन कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचवटी इलाके में ट्रेस हुई थी.

आपातकालीन हेल्पलाइन 112 पर फोन कर दी थी धमकी

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उत्तर-पश्चिम दिल्ली में पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के कार्यालय में उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी ने गुरुवार और शुक्रवार की रात उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आपातकालीन हेल्पलाइन 112 पर फोन कर यह धमकी दी थी.

गाजियाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त ऋतेश त्रिपाठी ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली पुलिस के अपने समकक्षों को सतर्क किया और एक टीम को भी पंचवटी कॉलोनी भेजा जहां से कथित तौर पर फोन किया गया था. हालांकि फोन करने वाला व्यक्ति फरार हो गया था।

इसे भी पढ़ें: Eid Ul-Adha 2025: दिल्ली पुलिस ने ईद पर बढ़ाई सुरक्षा, सोशल मीडिया पर निगरानी जारी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular