Axar Patel Fined: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में MI ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया. कैपिटल्स के लिए यह इस सीजन की पहली हार है. मैच में हार के बाद BCCI ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल पर धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
BCCI की तरह से कही गई ये बात
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने विज्ञप्ति में कहा, ”दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल पर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारण जुर्माना लगाया गया है. यह आईपीएल की आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था, इसलिए पटेल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.”
सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की पहली हार
MI से मैच हारने के बाद दिल्ली पाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर खिसक गई. जबकि गुजरात टाइटंस 8 अंक और बेहतर रनरेट के कारण उनसे आगे निकल गई. मुंबई इंडियंस ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 205 रन बनाए थे. दिल्ली कैपिटल्स की टीम इसके जवाब में 19 ओवर में 193 रन बनाकर आउट हो गई.
इसे भी पढ़ें: Mehul Choksi Arrested: PNB बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी की बेल्जियम में गिरफ्तारी, भारत लाने में यहां फंस सकता है पेंच