Wednesday, November 19, 2025
HomePush NotificationDelhi Blast का खुलेगा अब हर राज, 13 दिन की ED रिमांड...

Delhi Blast का खुलेगा अब हर राज, 13 दिन की ED रिमांड पर अल फलाह समूह के चेयरमैन जवाद सिद्दीकी

Delhi Blast से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अल फलाह विश्वविद्यालय के संस्थापक जवाद अहमद सिद्दीकी को अदालत ने 13 दिन की ED रिमांड पर भेजा है। सिद्दीकी को मंगलवार शाम गिरफ्तार किया गया था और आधी रात अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के आवास पर पेश किया गया।

Delhi Blast Case: दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार सुबह अल फलाह विश्वविद्यालय के संस्थापक जवाद अहमद सिद्दीकी को 13 दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में भेज दिया. आतंकवाद से जुड़े धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) मामले में मंगलवार शाम गिरफ्तार किए गए सिद्दीकी को आधी रात के करीब अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शीतल चौधरी प्रधान के आवास पर उनके सामने पेश किया गया. कार्यवाही रात 1 बजे तक चली.

न्यायाधीश ने कहा, ‘दलीलों पर ध्यानपूर्वक विचार करने के बाद मेरी राय है कि PMLA (धन शोधन निवारण अधिनियम) की धारा 19 के तहत सभी अनुपालन किए गए हैं. उन्होंने कहा, अपराध की गंभीरता और जांच के प्रारंभिक चरण को देखते हुए, मैं यह उचित समझती हूं कि आरोपी को 13 दिन की अवधि के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया जाए.’

ED की तरफ से लगाए गए हैं ये आरोप

ईडी ने आरोप लगाया है कि अल फलाह विश्वविद्यालय ने झूठा दावा किया है कि वह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय है और उसने अपनी राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) मान्यता की स्थिति को गलत तरीके से प्रस्तुत किया है. एनएएसी भारत के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा वित्त पोषित एक स्वायत्त निकाय है जो देश में उच्च शिक्षा संस्थानों का मूल्यांकन और उन्हें मान्यता प्रदान करता है.

‘भारी मात्रा में शैक्षणिक राजस्व अर्जित किया’

ईडी ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय ने 2018-2025 वित्त वर्ष में 415.10 करोड़ रुपये का शैक्षणिक राजस्व अर्जित किया, जिसमें 2018 के बाद हर साल भारी वृद्धि देखी गई. एजेंसी ने कहा कि विश्वविद्यालय ने 2018-2019 में 24.21 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया, जो 2024-2025 में बढ़कर 80.10 करोड़ रुपये हो गया. एजेंसी ने कहा, ‘यह सच है कि 1990 के दशक से पूरे अल फलाह समूह में जबरदस्त वृद्धि हुई है और यह एक बड़े शैक्षिक निकाय के रूप में विकसित हुआ है. हालांकि, विभिन्न संस्थाओं की वित्तीय स्थिति समूह द्वारा संचित विशाल संपत्ति के साथ मेल नहीं खाती.’

ED की ओर से पेश वकील ने दी ये दलील

ईडी की ओर से अदालत में पेश हुए विशेष अभियोजक साइमन बेंजामिन ने कहा कि उनकी जांच में पाया गया कि लोगों से ठगी और छात्रों की फीस से हासिल धनराशि का इस्तेमाल व्यक्तिगत और निजी उपयोग के लिए किया जा रहा था. विभिन्न व्यक्तियों ने स्वीकार किया है कि वित्तीय निर्णय गिरफ्तार आरोपी द्वारा लिए गए थे. उन्होंने 14 दिन की हिरासत की मांग करते हुए कहा कि अपराध की पूरी रकम का पता लगाने के लिए आरोपी (सिद्दीकी) से हिरासत में पूछताछ आवश्यक है.

गिरफ्तारी को इसलिए बताया जरूरी

एजेंसी ने कहा, ‘आरोपी अल-फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक और प्रबंध न्यासी तथा नियंत्रक के पद पर बना हुआ है तथा अल-फलाह विश्वविद्यालय और उसके संस्थानों पर वास्तविक प्रभाव रखता है. आरोपी संबंधित संस्थाओं या व्यक्तियों को धन हस्तांतरित कर सकता है, गिरवी रख सकता है और धन का पुनर्निर्देशन कर सकता है, ताकि उसकी संपत्ति प्रवर्तन एजेंसियों की पहुंच से बाहर हो जाए. उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए उसकी गिरफ्तारी आवश्यक हो जाती है. सिद्दीकी को दिन भर की तलाशी के बाद मंगलवार शाम को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत हिरासत में ले लिया गया.

अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने मंगलवार को लाल किला विस्फोट मामले से जुड़े मामले में फरीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय के न्यासियों और प्रवर्तकों के खिलाफ दिल्ली-NCR में एक साथ छापेमारी के बाद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया. ईडी ने अल फलाह ट्रस्ट और विश्वविद्यालय के 19 परिसरों की तलाशी के दौरान लगभग 48 लाख रुपये नकद जब्त किए.

ये भी पढ़ें: Accident News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में भीषण सड़क हादसा, फिल्म देखकर लौट रहे परिवार की स्कॉर्पियो खड़े ट्रक से टकराई, 5 लोगों की मौत, 7 घायल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular