Wednesday, February 5, 2025
Homeताजा खबरDelhi Election Voting Live: दिल्ली में सुबह 11 बजे तक 19.95% मतदान,...

Delhi Election Voting Live: दिल्ली में सुबह 11 बजे तक 19.95% मतदान, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, अरविंद केजरीवाल, प्रियंका गांधी समेत तमाम दिग्गजों ने डाला वोट

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस चुनाव में जहां आम आदमी पार्टी (आप) अपनी शासन व्यवस्था और कल्याणकारी योजनाओं के दम पर तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश में है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस फिर से सत्ता में आने की कोशिश में हैं. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया, जिसमें करीब 1.56 करोड़ पात्र मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. यह विधानसभा चुनाव राष्ट्रीय राजधानी की राजनीति को नया आकार देने वाला है, जिसमें 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है और चुनाव के लिए दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में बने 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है.

Delhi Election Voting Live: पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, “लोकतंत्र में हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है.युवा मतदाताओं को आगे आना चाहिए और अपना वोट डालना चाहिए.”

Delhi Election Voting Live: AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने कहा, “.मैं दिल्ली के सभी लोगों से विनती करना चाहूंगा कि सब लोग वोट डालने के लिए निकलें और अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

Delhi Election Voting Live: वोट डालने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, “मतदान महान दान है. प्रजातंत्र का आधार है और मतदान सब अधिकारों की जननी है. इससे सर्वोपरी कोई अधिकार नहीं है. प्रजातंत्र का महत्व है कि हर व्यक्ति अपना मतदान विवेकपूर्ण तरीके से, स्वतंत्रता से देश के लिए करे। इसी से प्रजातंत्र फलता-फूलता है और विकसित होता है. भारतवर्ष दुनिया के सामने एक मिसाल है.जहां सत्ता परिवर्तन या सत्ता का स्थायित्व मतदान से ही जाहिर होता है. सभी मतदान करें, यही मेरी कामना है.”

Delhi Election Voting Live: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने मतदान करने के बाद कहा, “सबसे अपील है कि अपने घरों से बाहर निकलिए, आइए और वोट डालिए। संविधान ने आपको यह सबसे बड़ा और अहम अधिकार है. अपने इस अधिकार का इस्तेमाल कीजिए। मैं जानती हूं कि दिल्ली की जनता ऊब चुकी है. तमाम समस्याएं हैं अगर उनका हल करना है तो घरों से बाहर आइए, मतदान कीजिए और अपना संवैधानिक अधिकार स्पष्ट कीजिए.”

Delhi Election Voting Live: AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली के लोग बहुत समझदार हैं। उन पर हमें पूरा विश्वास है। वे गुंडागर्दी नहीं बर्दाश्त करेंगे। हमें पूरा विश्वास है कि दिल्ली के लोग सही चुनाव करेंगे।”

Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 11 बजे तक 19.95 फीसदी मतदान हो चुका है.

Delhi Election Voting Live: AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है, पर्व है.मैं दिल्ली के एक-एक मतदाता से ये विनती करना चाहूंगा कि अपने घरों से निकलकर अपने इस अधिकार का प्रयोग करें, मतदान करें.

Delhi Election Voting Live: कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने वोट डालने के बाद कहा, “मतदान करने के बाद मुझे बहुत अच्छा लगा. मैंने पहली बार दिल्ली में मतदान किया. यह बहुत अच्छी प्रक्रिया है.यह संविधान का सबसे बड़ा मूल अधिकार है. मैं समझता हूं कि सबसे परिपक्व और समझदार जनता है. वो जानती है कि कैसे उन्हें सबसे अच्छा शासन मिले.

Delhi Election Voting Live: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “दो बार उनकी(AAP) प्रचंड बहुमत की सरकार बनी लेकिन तब भी दिल्ली को सिर्फ परेशानियां और भ्रष्ट नेता ही मिले… लोगों के सपने यमुना जी में डूब गए.आज लोग बदलाव की भावना के साथ निकल रहे हैं.

Delhi Election Voting Live: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, ”दिल्ली में लोकतंत्र का महापर्व है इसलिए मैं दिल्ली के देवतुल्य मतदाताओं से प्रार्थना करती हूं कि कृपया अपने घरों से निकलें, मतदान केंद्रों तक आएं. विकसित भारत की विकसित राजधानी के लिए आपका ये योगदान बहुत अनिवार्य और महत्वपूर्ण है.”

Delhi Election Voting Live: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान किया.

Delhi Election Voting Live: कांग्रेस नेता अजय माकन ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया.

Delhi Election Voting Live: नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अपने परिवार के साथ निर्माण भवन स्थित मतदान केंद्र पर लिए मतदान किया.

Delhi Election Voting Live: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी व कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अतिशी ने राज निवास मार्ग स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में मतदान किया.

Delhi Election Voting Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक मतदान केंद्र पर मतदान किया.

Delhi Election Voting Live: AAP नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने अपनी पत्नी के साथ दिल्ली चुनाव के लिए मतदान किया.

Delhi Election Voting Live: नई दिल्ली विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, “मैं सभी से कहना चाहूंगा कि वे आएं और वोट दें। समर्पण और ईमानदारी के लिए वोट दें। उन लोगों को वोट दें जो काम कर सकते हैं, जो आपसे ईमानदारी से बात करते हैं और आपको अच्छी सरकार दे सकते हैं.

Delhi Election Voting Live: दिल्ली: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया

Delhi Election Voting Live: : केंद्रीय मंत्री एस.जयशंकर ने वोट डालने के बाद कहा, “मैं एक शुरुआती मतदाता हूं, दिल्ली का मतदाता हूं.मुझे लगता है कि जनता बदलाव के मूड में है.”

Delhi Election Voting Live: वोट डालने के बाद बोले दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “लंबे वर्षों का संघर्ष आज खत्म होगा। दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी और विकसित दिल्ली बनाने के लिए आज दिल्ली की जनता वोट करेगी.” उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली में जिस तरह अरविंद केजरीवाल अपनी हार को निश्चित मानकर गुंडागर्दी कर रहे हैं। कल रात हमने देखा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी मार्लेना का सहयोगी 5 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया… आप समझ सकते हैं कि AAP का चरित्र क्या है।”

Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 9 बजे तक 8.10 फीसदी मतदान हुआ है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments