Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि विमानों का परिचालन सामान्य है, लेकिन हवाई क्षेत्र के बदलते परिदृश्य के चलते कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं और सुरक्षा बढ़ाये जाने से सुरक्षा जांच प्रक्रिया में पहले से ज्यादा समय लग सकता है.
एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई थी, जो अभी भी लागू है. भारत और पाकिस्तान शनिवार को जमीन, हवा और समुद्र पर सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई।
DIAL ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करके कहा, ‘दिल्ली अड्डे पर विमानों का परिचालन सामान्य रूप से जारी है. हालांकि, हवाई क्षेत्र के बदलते परिदृश्य और सुरक्षा बढ़ाये जाने के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं और सुरक्षा जांच में पहले की तुलना में ज्यादा समय लग सकता है.’
Passenger Advisory issued at 10:12 Hours#DelhiAirport #PassengerAdvisory #DELAdvisory pic.twitter.com/i58WCmLE2a
— Delhi Airport (@DelhiAirport) May 11, 2025
डीआईएएल ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे सुरक्षा जांच के लिए अतिरिक्त समय लेकर चलें और सुचारू सुविधा के लिए विमानन कंपनी और सुरक्षाकर्मियों के साथ सहयोग करें.
डीआईएएल, दिल्ली में स्थित देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करता है. सामान्यतः, हवाईअड्डा प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का आवागमन संभालता है.
इसे भी पढ़ें: India Pakistan Ceasefire: कश्मीर घाटी में रात में संघर्ष विराम उल्लंघन की कोई सूचना नहीं, 6 दिन में पहली बार सुकून से कटी रात