Tuesday, February 11, 2025
Homeकर्नाटकाAero India 2025: रक्षा मंत्री ने एयरो इंडिया शो का किया उद्घाटन,...

Aero India 2025: रक्षा मंत्री ने एयरो इंडिया शो का किया उद्घाटन, 90 से अधिक देश ले रहे भाग, भारतीय लड़ाकू विमान दिखा रहे स्वदेशी ताकत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बेंगलुरु में ‘एयरो इंडिया 2025’ का उद्घाटन किया, जिसमें 90 से अधिक देश भाग ले रहे हैं। एशिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस और रक्षा प्रदर्शनी में भारत की हवाई ताकत और स्वदेशी नवाचार प्रदर्शित किए जा रहे हैं। ‘रनवे टू ए बिलियन ऑपर्च्युनिटीज’ थीम के तहत, यह कार्यक्रम ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देते हुए 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को समर्थन देगा।

Aero India: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को बेंगलुरु स्थित येलहांका वायुसेना अड्डे में ‘एयरो इंडिया’ के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) अनिल चौहान मौजूद रहे. इसे एशिया की सबसे बड़ी ‘एयरोस्पेस’ और रक्षा प्रदर्शनी माना जाता है.

अधिकारियों ने बताया कि ‘रनवे टू ए बिलियन ऑपर्च्युनिटीज’ के विषय के साथ, 5 दिवसीय इस भव्य आयोजन में भारत की हवाई ताकत और स्वदेशी अत्याधुनिक नवाचारों के साथ-साथ वैश्विक एयरोस्पेस कंपनियों के अत्याधुनिक उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ दृष्टिकोण के अनुरूप, यह कार्यक्रम स्वदेशीकरण को तेज करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग मजबूत बनाने के वास्ते एक मंच भी प्रदान करेगा, जिससे 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के केंद्र सरकार के संकल्प को बल मिलेगा.

एयरो इंडिया का 10 से 14 फरवरी तक होगा आयोजन

एयरो इंडिया 10 से 14 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. शुरुआती 3 दिन सिर्फ उद्यमियों के लिए होंगे, जबकि 13 से 14 फरवरी को आम लोग भी यहां आ सकेंगे. इस दौरान रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी के सम्मेलन, भारत और आईडीईएक्स मंडपों का उद्घाटन, मंथन आईडीईएक्स कार्यक्रम, सामर्थ्य स्वदेशीकरण कार्यक्रम, समापन समारोह, संगोष्ठी, हवाई करतब और एयरोस्पेस कंपनियों प्रदर्शनी जैसे आयोजन होंगे.

एयरो इंडिया कार्यक्रम में 90 से अधिक देश ले रहे भाग

यह अब तक का सबसे बड़ा ‘एयरो इंडिया’ कार्यक्रम होने वाला है, क्योंकि इस बार इसका दायरा बढ़ाकर 42,000 वर्ग मीटर से अधिक कर दिया गया है और 150 विदेशी कंपनियों सहित 900 से अधिक प्रदर्शक इसमें शामिल होंगे. राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा था कि यह भारत की एयरोस्पेस और रक्षा क्षमताओं में बढ़ते वैश्विक विश्वास का प्रमाण है कि 90 से अधिक देश इसमें भाग ले रहे हैं.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments