Thursday, July 3, 2025
HomePush Notificationहॉलीवुड वॉक ऑफ फेम 2026 में शामिल हुईं दीपिका पादुकोण, सम्मान पाने...

हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम 2026 में शामिल हुईं दीपिका पादुकोण, सम्मान पाने वाली बनीं पहली भारतीय

Deepika Padukone: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को हॉलीवुड 'वॉक ऑफ फेम 2026' के लिए चुना गया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ दीपिका संभवतः यह सम्मान पाने वाली पहली भारतीय कलाकार बन गई हैं।

Deepika Padukone: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली हैं. उन्हेंBihar में अकेले चुनावी मैदान में उतरेगी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान, गठबंधन को लेकर कही ये बात हॉलीवुड ‘वॉक ऑफ फेम’ के लिए चुना गया है और इस प्रतिष्ठित सम्मान को हासिल करने वाली संभवतः वह पहली भारतीय कलाकार होंगी. हॉलीवुड ‘वॉक ऑफ फेम’ का प्रबंधन करने वाले आधिकारिक संगठन ‘हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स’ ने बुधवार रात ‘इंस्टाग्राम’ पर यह खबर साझा की.

पोस्ट में बताया गया, ‘हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स’ के ‘वॉक ऑफ फेम’ चयन पैनल द्वारा मोशन पिक्चर्स, टेलीविजन, थिएटर/प्रस्तुति, रेडियो, रिकॉर्डिंग और खेल मनोरंजन की श्रेणियों में कुछ मनोरंजन पेशेवरों को हॉलीवुड ‘वॉक ऑफ फेम’ के लिए चुना है.’ ‘हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स’ ने बताया, ‘2026 के ‘वॉक ऑफ फेम’ श्रेणी में आपका (दीपिका पादुकोण) स्वागत करते हुए हमें गर्व महसूस हो रहा है!.’

दीपिका के अलावा इन हॉलीवुड कलाकारों को मिलेगा ये सम्मान

एमिली ब्लंट, टिमोथी चालमेट, मैरियन कोटिलार्ड, स्टेनली टुकी, रामी मालेक, रेचल मैकएडम्स, डेमी मूर, फिल्म निर्माता क्रिस कोलंबस और टोनी स्कॉट सहित कई लोकप्रिय हॉलीवुड अभिनेताओं के साथ-साथ दीपिका पादुकोण इस सम्मान को प्राप्त करने वाली भारतीय कलाकार होंगी. पैनल ने 14 जून, 2024 को आयोजित एक बैठक में सैकड़ों नॉमिनेशंस में से इन कलाकारों का चयन किया और उसी दिन हॉलीवुड चैंबर के निदेशक मंडल द्वारा इसकी पुष्टि की गई.

वर्ष 2007 में ‘ओम शांति ओम’ फिल्म से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत के बाद से दीपिका भारत की शीर्ष सितारों में से एक के रूप में उभरी हैं. उन्होंने ‘लव आज कल’,‘पीकू’,’बाजीराव मस्तानी’, ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’, ‘पद्मावत’, ‘छपाक’ और ‘गहराइयां’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय किया है.

दीपिका ने साल 2017 में विन डीजल के साथ किया था काम

दीपिका ने हॉलीवुड में वर्ष 2017 में फिल्म ‘XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में विन डीजल के साथ काम किया था. दीपिका को 2018 में टाइम पत्रिका के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक नामित किया गया था और उन्हें ‘टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड’ मिला था.

इसे भी पढ़ें: Bihar में अकेले चुनावी मैदान में उतरेगी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान, गठबंधन को लेकर कही ये बात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular