कोटा। रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। पूनम कॉलोनी इलाके में रहने वाली 14 साल की बच्ची के गले में खेल-खेल में फंदा लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
आपको बता दें कि घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं। परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने से भी इनकार कर दिया। मामला शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे का है। बच्ची का नाम दीपिका है और वो छठी क्लास में पढ़ रही थी। उसके पिता राजेंद्र शर्मा रेलवे में वेंडर के पद पर कार्यरत हैं। दीपिका तीन-भाई बहनों में सबसे छोटी थी। बड़े भाई की शादी हो चुकी है। दूसरे नंबर की बहन जयपुर में पढ़ाई करती है।
बता दें जिस घर में यह हादसा हुआ उसकी पहली मंजिल पर रेलिंग लगी है। दूध, सब्जी और अन्य सामान लेने के लिए परिवार के लोगों ने इस रेलिंग पर रस्सी बांध रखी थी ताकि सामान लेने में आसानी हो सके और नीचे नहीं आना पड़े। रात को दीपिका अपने डॉग के साथ घर के बाहर खेल रही थी। परिवार के सदस्य घर के अंदर थे। खेलते-खेलते दीपिका ने रेलिंग से लटक रही रस्सी को अपने गले में डाल लिया। कुछ सेकेंड तक तो वह रस्सी के साथ खेलती रही फिर अचानक रस्सी टाइट हो गई जिससे दीपिका के गले में रस्सी फंस गई।
पुलिस उपाधीक्षक शंकर लाल ने बताया कि बच्ची रात को घर के बाहर बंधे डॉग के साथ खेल रही थी। खेलते समय बच्ची ने रस्सी को गले में डाल लिया। करीब 10-15 मिनट बाद पड़ोसी की नजर पड़ी, तब उसने परिजनों को बताया। परिजन उसे उतार कर MBS हॉस्पिटल लेकर गए। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।