राजस्थान के दौसा जिले में बोरवेल में गिरे 5 साल के बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन आज तीसरे दिन भी जारी है. अधिकारियों ने बताया कि बच्चा बोरवेल में करीब 150 फुट की गहराई पर फंसा हुआ है. NDRF ने बचाव अभियान के तहत बोरवेल के समानांतर जमीन खोदी है.
एनडीआरएफ कमांडेंट ने रेस्क्यू को लेकर दिया अपडेट
एनडीआरएफ के कमांडेंट योगेश कुमार ने बताया कि ड्रिलिंग मशीनों ने 110 फुट तक खुदाई की जा चुकी है और खुदाई का काम जारी है. उन्होंने कहा, ‘फिर हम क्षैतिज रूप से बोरवेल में बच्चे के पास पहुंचेंगे. चुनौती यह है कि हम 150 फुट तक जा सकते हैं, उससे आगे नहीं. एनडीआरएफ बचावकर्मी बच्चे को बचाने के लिए सुरक्षात्मक उपकरणों के साथ नीचे जाएंगे.”
रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही ये दिक्कतें
कमांडेंट ने बताया कि इलाके में पानी का स्तर 160 फुट हो सकता है, इसलिए इलाके में सबमर्सिबल पंप शुरू कर दिए गए हैं, ताकि बचाव में भूमिगत जल स्तर चुनौती न बने. उन्होंने बताया कि जमीन के अंदर भाप होने के कारण टीम को बोरवेल में उतारे गए कैमरे से बच्चे की गतिविधियां दर्ज करने में दिक्कत आ रही है. बता दें कि दौसा जिले के पापडदा थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर 5 वर्षीय आर्यन खेत में खुले बोरवेल में गिर गया था.