Wednesday, January 22, 2025
Homeताजा खबरDanish Ali VS Ramesh Bidhuri : लोकसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक...

Danish Ali VS Ramesh Bidhuri : लोकसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक में नहीं पहुंचे रमेश बिधूड़ी

नई दिल्ली। लोकसभा के विशेष सत्र में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा के सांसद दानिश अली के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. इस मामले में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को मंगलवार को लोकसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक में पहुंचना था. लेकिन बिधूड़ी ने राजस्थान में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के हवाला देते हुए बैठक मे आने से मना कर दिया. भाजपा ने गुर्जर समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बिधूड़ी को प्रदेश के टोंक जिले का प्रभारी बनाया है. टोंक में विधानसभा की चार सीटें हैं राजस्थान में 23 नवम्बर को चुनाव होने वाले है. और मतदान का नतीजा 3 दिसम्बर को घोषित किया जाएगा.

सांसद बिधूड़ी का लिया जाएगा मौखिक साक्ष्य

विशेषाधिकर समिति की बैठक के एजेंडे में कहा गया था कि सदन में ‘चंद्रयान-3 मिशन’ पर चर्चा के दौरान कथित अनुचित आचरण के लिए बिधूड़ी और दानिश अली के खिलाफ विभिन्न सदस्यों से प्राप्त शिकायतों के संबंध में सांसद रमेश बिधूड़ी का मौखिक साक्ष्य लिया जाएगा. ‘चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां’ विषय पर लोकसभा में चर्चा के दौरान गत 21 सितंबर को बिधूड़ी ने अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. इसके बाद, खुद दानिश अली के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अपरूपा पोद्दार, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की कनिमोई और विपक्ष के कई अन्य सदस्यों ने सदन के अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इन सांसदों ने मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का भी आग्रह किया था. दूसरी तरफ, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और रवि किशन ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर दावा किया था कि पहले अली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था.  उन्होंने भी इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह किया था. लोकसभा अध्यक्ष ने सभी शिकायतों को विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments