Wednesday, January 15, 2025
Homeताजा खबरCalifornia Los Angeles Wildfires: कैलिफोर्निया में और आग भड़कने का खतरा, नई...

California Los Angeles Wildfires: कैलिफोर्निया में और आग भड़कने का खतरा, नई चेतावनी की गई जारी, हजारों घरों की बिजली आपूर्ति बंद

लॉस एंजिलिस। सदर्न कैलिफोर्निया में रहने वाले लाखों लोगों के लिए मंगलवार को जंगल में आग की नई चेतावनी जारी की गई, वहीं हजारों लोगों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई. लॉस एंजिलिस में एक सप्ताह में 2 बार जंगल में आग भड़क चुकी है और आसपास के इलाकों में फिर से तेज हवाएं चलने के कारण आग के और भड़कने की आशंका है.

‘सांता एना’ हवाओं के और तेज होने का पूर्वानुमान

सूर्योदय से पहले पर्वतीय इलाकों में बहने वाली ‘सांता एना’ हवाओं के और तेज होने का पूर्वानुमान है जिससे आग के फिर से भड़कने की आशंका है. आग में अब तक 24 लोग मारे जा चुके हैं. लॉस एंजिलिस शहर की अग्निशमन प्रमुख क्रिस्टिन क्राउली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”जीवन के लिए खतरा पैदा करने वाली, विनाशकारी और तेज हवाएं पहले से ही चल रही हैं.” सदर्न कैलिफोर्निया का अधिकांश हिस्सा आग से प्रभावित है. सैन डिएगो से लेकर लॉस एंजिलिस के सुदूर उत्तरी भाग तक 482 किलोमीटर के क्षेत्र में कर्मचारी हाई अलर्ट पर हैं.

90 हजार घरों की बिजली गुल

पूर्वानुमान करने वाले अधिकारियों ने कहा कि सबसे बड़ा खतरा लॉस एंजिलिस के उत्तर में अंतर्देशीय क्षेत्रों में है, जिसमें घनी आबादी वाले थाउजेंड ओक्स, नॉर्थरिज और सिमी वैली शामिल हैं जहां 3,00,000 से अधिक लोग रहते हैं. लगभग 90,000 घरों की बिजली गुल है, क्योंकि बिजली कंपनियों ने आग भड़कने की आशंका के मद्देनजर बिजली आपूर्ति बंद कर दी है. स्थानीय निवासियों को किसी भी अनहोनी से बचने के लिए सतर्क रहने, बाहर के माहौल, आसमान पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है और सूचना मिलते ही जगह खाली करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

कर्फ्यू उल्लंघन और अन्य अपराधों में 50 गिरफ्तार

वहीं, पुलिस ने लूटपाट, आग वाले इलाकों में ड्रोन उड़ाने, कर्फ्यू का उल्लंघन करने और अन्य अपराधों के लिए लगभग 50 लोगों को गिरफ्तार किया है. लॉस एंजिलिस पुलिस के प्रमुख जिम मैकडॉनेल ने बताया कि इनमें से 3 लोगों को आगजनी के संदेह में गिरफ्तार किया गया. आरोपियों को छोटी-मोटी आग लगाते हुए देखा गया था, जिसे तुरंत बुझा दिया गया.

मौसम विज्ञानी एरियल कोहेन ने कहा कि शाम को और बुधवार को हवाओं के तेज होने और फिर इनके मंद होने का अनुमान है. मध्य कैलिफोर्निया से लेकर मैक्सिको की सीमा तक बुधवार तक के लिए उच्च स्तर की चेतावनियां जारी रहेंगी. लॉस एंजिलिस की मेयर कैरेन बास ने कहा कि उन्होंने आग से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. लॉस एंजिलिस काउंटी के अग्निशमन प्रमुख एंथनी मैरोन ने चेतावनी दी कि अगर हवा की गति 112 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हुई तो ”आग पर काबू पाना और मुश्किल हो जाएगा.”

ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन दो बार टाला

इस संकट के कारण हॉलीवुड में होने वाले कई पुरस्कार समारोहों को आगे के लिए टाल दिया गया है। ‘ऑस्कर’ के लिए नामांकन दो बार टाला गया और संभावित तिथि की घोषणा किए बिना कुछ संगठनों ने भी अपने पुरस्कार समारोहों को टाल दिया है.

इस खबर को भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली NCR में छाया घना कोहरा, कम विजिबिलिटी के कारण 100 से अधिक फ्लाइट डिले

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments