Wednesday, October 29, 2025
HomeNational NewsCyclone Montha: चक्रवाती तूफान मोंथा ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा में मचाई...

Cyclone Montha: चक्रवाती तूफान मोंथा ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा में मचाई भारी तबाही, एक महिला की मौत, कई ट्रेनें, फ्लाइट रद्द

Cyclone Montha Update: चक्रवाती तूफान मोंथा ने मंगलवार शाम आंध्र प्रदेश के तट से टकराकर भारी तबाही मचाई। मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच से गुजरते समय हवा की रफ्तार करीब 100 किमी प्रति घंटा रही, जिससे कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हो गए और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।

Cyclone Montha: चक्रवाती तूफान मोंथा रौद्र रूप धारण कर मंगलवार शाम आंध्र प्रदेश के तट से टकराया. इस दौरान मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा से गुजरते समय हवा की स्पीड करीब 100 किमी प्रति घंटा रही. इससे कई जगह पर नुकसान की खबरें सामने आई. इस दौरान ममीडिकुडुरू मंडल के मकानपालेम गांव में एक मकान पर पेड़ गिरने से महिला की मौत हो गई.

तूफान से आंध्र प्रदेश और ओडिशा में तबाही

तूफान आंध्र प्रदेश से निकलकर बुधवार सुबह ओडिशा पहुंच गया. इस दौरान गंजम और गजपति जिलों में मूसलाधार बारिश हुई और करीब 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चली. जिसके कारण कई जगह पेड़ उखड़कर सड़क पर गिर गिए. इस चक्रवात के कारण आंध्रप्रदेश में 38000 हेक्टेयर भूमि पर लगी फसल नष्ट हो गईं. करीब 76000 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है, और सरकार की तरफ से अलग-अलग जगहों पर 219 चिकित्सा शिविरों की व्यवस्था की गई है.

कई फ्लाइट और ट्रेनें रद्द

चक्रवात के कारण आंध्र प्रदेश के अलावा तमिलनाडु, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में समुद्र में ऊंची लहरें उठीं और तेज हवा के साथ बारिश हो रही. इसके कारण 52 फ्लाइट रद्द करनी पड़ी. जबकि, पिछले 24 घंटों में 120 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई.

मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

भारत मौसम विभाग के मुताबिक, 29 अक्टूबर तक आंध्र प्रदेश और यनम में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने बताया कि यह चक्रवाती तूफान अगले 6 घंटों में कमजोर होकर सामान्य चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा में मोंथा की वजह से तटीय और दक्षिणी जिलों में भारी बारिश हुई, जिसके कारण भूस्खलन की घटनाएं भी हुईं हैं. मकानों को नुकसान पहुंचा और कई जगह पेड़ उखड़ गए.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS 1st T20: आज पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, कैनबरा में कैसा है भारत का रिकॉर्ड, क्या कहता है पिच का मिजाज

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular