Thursday, December 4, 2025
HomeNational NewsNitin Gadkari On Toll Tax: 'सालभर में खत्म हो जाएगा मौजूदा टोल...

Nitin Gadkari On Toll Tax: ‘सालभर में खत्म हो जाएगा मौजूदा टोल टैक्स सिस्टम’, संसद में नितिन गडकरी का बड़ा बयान, हाईड्रोजन को बताया भविष्य का ईंधन

Nitin Gadkari On Toll Tax: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में कहा कि मौजूदा टोल टैक्स प्रणाली एक साल में खत्म हो जाएगी और इसकी जगह पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन व्यवस्था लागू होगी, जिससे वाहनों को कहीं रुकना नहीं पड़ेगा।

Nitin Gadkari On Toll Tax: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि टोल संग्रह की मौजूदा प्रणाली 1 साल के भीतर समाप्त हो जाएगी और इसकी जगह एक इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली लेगी, जो राजमार्ग से गुजरने वालों की निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करेगी. उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा में कहा कि नई प्रणाली 10 स्थानों पर शुरू की गई है और 1 साल के भीतर पूरे देश में इसका विस्तार किया जाएगा.

‘टोल के नाम पर आपको रोकने वाला कोई नहीं होगा’

नितिन गडकरी ने कहा कि मौजूदा टोल व्यवस्था खत्म हो जाएगी. टोल के नाम पर आपको रोकने वाला कोई नहीं होगा. 1 साल के अंदर पूरे देश में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन लागू कर दिया जाएगा. गडकरी ने यह भी कहा कि फिलहाल देश भर में 10 लाख करोड़ रुपये की 4,500 राजमार्ग परियोजनाएं जारी हैं.

हाल में जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया’ (NPCI) ने भारत के राजमार्गों पर टोल संग्रह को सुव्यवस्थित करने के लिए राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (NETC) कार्यक्रम विकसित किया है, जो इलेक्ट्रॉनिक टोल भुगतान के लिए एक एकीकृत ‘इंटरऑपरेबल प्लेटफॉर्म’ है.

भविष्य का ईंधन हाइड्रोजन है

दिल्ली में वायु प्रदूषण के मद्देनजर, गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार वैकल्पिक ईंधन को प्राथमिकता दे रही है और टोयोटा की ‘मिराई’ हाइड्रोजन ईंधन-सेल कार का उपयोग शुरू कर दिया गया है. गडकरी ने पूरक प्रश्नों के उत्तर में कहा, ‘भविष्य का ईंधन हाइड्रोजन है. मेरे पास एक कार भी है, जो हाइड्रोजन चालित है, और यह कार टोयोटा की है. यह मर्सिडीज के समान आराम देती है. कार का नाम ‘मिराई’ है, जो एक जापानी शब्द है जिसका अर्थ ‘भविष्य’ है.’

ये भी पढ़ें: Emergency Landing: इंडिगो की मदीना से हैदराबाद आ रही फ्लाइट में बम की धमकी, अहमदाबाद में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षा जांच में क्या आया सामने, जानें

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular