Friday, July 4, 2025
HomePush NotificationLos Angeles Curfew: अमेरिका के लॉस एंजिलिस में हिंसा और लूटपाट की...

Los Angeles Curfew: अमेरिका के लॉस एंजिलिस में हिंसा और लूटपाट की घटनाओं के बाद लगाया कर्फ्यू, मेयर कैरेन बास ने किया ऐलान

Los Angeles Curfew: लॉस एंजिलिस में हिंसा और लूटपाट की घटनाओं के चलते मेयर कैरेन बास ने मंगलवार रात 8 बजे से बुधवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की। यह कर्फ्यू मुख्य क्षेत्र के 2.59 वर्ग किमी इलाके में लागू रहेगा। पुलिस ने इसे शहर में शांति बनाए रखने के लिए जरूरी कदम बताया।

Los Angeles Protest: लॉस एंजिलिस की मेयर कैरेन बास ने मंगलवार को शहर के मुख्य क्षेत्र में तोड़फोड़ और लूटपाट को रोकने के लिए कर्फ्यू लगा दिया है. बास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने स्थानीय आपातकाल की घोषणा कर दी है और कर्फ्यू मंगलवार रात 8 बजे से बुधवार सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. कर्फ्यू शहर के मुख्य क्षेत्र के एक वर्ग मील (2.59 वर्ग किलोमीटर) इलाके में लागू रहेगा, जिसमें वह क्षेत्र भी शामिल है जहां शुक्रवार से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

लॉस एंजिलिस के पुलिस प्रमुख जिम मैकडॉनेल के अनुसार, शनिवार से शहर में गैरकानूनी और खतरनाक व्यवहार की घटनाएं बढ़ रही थी. उन्होंने कहा,’पूरे लॉस एंजिलिस में लगातार कई दिनों से बढ़ रही अशांति के बाद जान माल की रक्षा के लिए कर्फ्यू एक आवश्यक उपाय है.’

इससे पहले मंगलवार को, ‘नेशनल गार्ड’ के सैनिकों ने लॉस एंजिलिस में लोगों की गिरफ्तारियां करते समय आव्रजन एजेंटों को सुरक्षा प्रदान करना शुरू कर दिया.अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) द्वारा मंगलवार को पोस्ट की गई तस्वीरों में नेशनल गार्ड के कर्मी उन अधिकारियों को सुरक्षा दे रहे हैं जो लोगों की गिरफ्तारियां कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Axiom-4 मिशन चौथी बार टला, शुभांशु शुक्ला को ISS जाने के लिए अभी करना होगा इंतजार, नई तारीख का ऐलान नहीं, जानें क्या रही वजह

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular