नई दिल्ली। मानसून सत्र में भाग लेने के लिए आप के राज्यसभा सांसद राघव को पार्लेमेंट से बाहर निकलते समय एक हादसे का शिकार होना पड़ा. बुधवार को संसद के मानसून सत्र में भाग लेने के लिए आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा संसद पहुंचे थे, इस दौरान संसद परिसर में सांसद राघव चड्ढा को एक कौआ उनके सिर पर चोट मार गया. इस दौरान राघव चड्डा फोन पर बात कर रहे थे. अब इस घटना की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रहो रही है. इन तस्वीरों में राघव चड्ढा कौवो के हमले से बचने की कोशिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं
मणिपुर हिंसा के मामले ने संसद के मानसून के माहौल को गर्म कर रखा है इसको लेकर पूरा विपक्ष केंद्र की भाजपा सरकार पर हमलाकर रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सदन में मणिपुर मामले में सफाई मांगी जा रही है. इसी मांग को लेकर हंगामा कर रहे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पूरे सत्र के लिए निष्कासित कर दिया गया. इसके बाद संजय सिंह संसद परिसर में ही धरने पर बैठ गये हैं. आप सांसद संजय सिंह के सपोर्ट में दूसरे दलों के नेताओं ने भी आवाज बुलंद की।
इस घटना के बाद दिल्ली बीजेपी ने तंज कसना शुरु कर दिया. दिल्ली बीजेपी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि ‘झूठ बोले कौवा काटे आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौवे ने झूठे को काटा !
बीजेपी के इस ट्वीट पर सांसद राघव चड्डा ने तुरंत जवाब दिया है उन्होने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘रामचन्द्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, हंस चुगेगा दाना दुनका और कौवा मोती खाएगा’ आज तक सिर्फ़ सुना था, आज देख भी लिया