कोरोना वायरस से दुनियाभर में हुई ताबाही को लोग अब तक भूले भी नहीं है. इस बीच कोरोना वायरस के 5 साल बाद चीन को एक नये वायरस ने अपनी चपटे में ले लिया है. चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) तेजी से फैल रहा है. वायरस की वजह से चीन में एक बार फिर कोविड-19 जैसा नजारा दिख रहा है. चीन के अस्पतालों में लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं. चीन से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें लोग चेहरे पर मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. अस्पतालों और श्मशान के बाहर भीड़ देखी जा रही है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि कई जगह इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है. हालांकि चीन ने इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है.
📢 China is facing a surge in Human Metapneumovirus (HMPV) cases, adding to the burden of respiratory illnesses in the country.
— truth. (@thetruthin) December 31, 2024
Another LOCKDOWN? Scenes like COVID-19 again?
🧵: Read thread 👇🏼
(1/3) pic.twitter.com/C9Rr1AiZCx
कोविड जैसे दिखते हैं लक्षण
रिपोर्ट्स की मानें तो चीन में जो ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस फैल रहा है, उसमें फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. इसके आलावा कोरोना वायरस जैसे लक्षण भी देखने को मिल रहे हैं. यह वायरस एक RNA वायरस है. जो अधिकतर सर्दी के समय फैलता है. वायरस खांसने और छींकने से फैलता है. इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति में कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं.
बच्चों और बुजुर्गों के लिए ज्यादा खतरा!
कोरोना की तरह ही यह वायरस बच्चों और बुजुर्गों को आसानी से चपेट में ले लेता है. वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मास्क पहनने की सलाह दी गई है. साथ ही भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने और बार-बार हाथ धोने और सैनेटाइज करने सलाह भी दी गई है.
क्या है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस ?
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस की पहचान सबसे पहले एक डच शोधकर्ता ने 2001 में की थी. इस वायरस के वायरस के बारे में तब पता चला था. जब शोधकर्ता श्वास संबंधी बीमारी से पीड़ित बच्चों के सैंपल्स का अध्ययन कर रहे थे. शोधकर्ता ने अध्ययन में पाया कि यह वायरस पिछले 60 वर्षों से मौजूद है. यह वायरस खांसने और छींकने से फैलता है. चीनी CDC की वेबसाइट के मुताबिक, इस वायरस का संक्रमण काल 3 से 5 दिन का होता है.
इस खबर को भी पढ़ें: IND Vs AUS 5th Test Update Live: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9/1