Thursday, September 18, 2025
HomePush Notificationआलंद विधानसभा सीट कांग्रेस ने जीती, क्या वह वोट चोरी का परिणाम...

आलंद विधानसभा सीट कांग्रेस ने जीती, क्या वह वोट चोरी का परिणाम था ? अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी से पूछा सवाल

बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह बार-बार संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप लगाकर लोकतंत्र में कांग्रेस के अविश्वास को दिखा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का असली एजेंडा घुसपैठियों को बचाना है और अगर ऐसा हुआ तो एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों के हितों को गंभीर नुकसान होगा।

Anurag Thakur On Rahul Gandhi: बीजेपी ने गुरुवार को दावा किया कि राहुल गांधी द्वारा संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ बार-बार लगाए गए आरोप भारतीय लोकतंत्र में उनके और कांग्रेस के अविश्वास को दर्शाते हैं. भाजपा ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने उनके नवीनतम ‘‘वोट चोरी’’ के आरोप को निराधार और गलत बताते हुए खारिज कर दिया है.

घुसपैठियों को बचाने की राजनीति राहुल का एकमात्र एजेंडा: ठाकुर

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘घुसपैठियों को बचाने की राजनीति राहुल का एकमात्र एजेंडा प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि यदि अवैध मतदाताओं को बचाने के कांग्रेस के कथित एजेंडे को अनुमति दी गई तो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के हितों को सबसे अधिक नुकसान होगा.

तर्कों में दम तो अदालत जाएं राहुल गांधी : ठाकुर

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार की राहुल गांधी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बार-बार आलोचना किए जाने के बाद चुनाव आयोग का बचाव करते हुए ठाकुर ने पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्तों एम एस गिल (जो संप्रग सरकार में मंत्री बने थे) और टी एन शेषन (जिन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था) के संबंधों का हवाला दिया और पलटवार किया. उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता को चुनौती दी कि यदि उनके तर्कों में दम है तो वह अदालत जाएं. ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस विधानसभा सीट का जिक्र किया है, वहां से कांग्रेस ही निर्वाचित हुई थी और उन्होंने पूछा कि क्या यह वोट चोरी का परिणाम था?

राहुल गांधी ने CEC पर लगाया है वोट चोरों को बचाने का आरोप

राहुल गांधी ने गुरुवार को ज्ञानेश कुमार पर ‘‘वोट चोरों’’ और ‘‘लोकतंत्र की हत्या करने वालों’’ को बचाने का आरोप लगाया तथा कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि चुनाव से पहले कांग्रेस समर्थकों के वोट सुनियोजित तरीके से हटाए जा रहे थे.

चुनाव आयोग ने आरोपों को बताया निराधार

चुनाव आयोग ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर ‘वोट चोरों’ की रक्षा करने के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों को गलत और निराधार बताया है. आयोग ने जोर देकर कहा कि संबंधित व्यक्ति का पक्ष सुने बिना कोई भी नाम हटाया नहीं जा सकता. आयोग ने कहा, ‘राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोप गलत और निराधार हैं. किसी भी वोट को ऑनलाइन किसी भी व्यक्ति द्वारा हटाया नहीं जा सकता, जैसा कि गांधी ने गलत धारणा बनाई है.’

ये भी पढ़ें: ‘हम सभी को लोकतंत्र के लिए लड़ने की ज़रूरत ‘, राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बोलीं प्रियंका गांधी, लोगों से किया ये आग्रह

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular