Anurag Thakur On Rahul Gandhi: बीजेपी ने गुरुवार को दावा किया कि राहुल गांधी द्वारा संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ बार-बार लगाए गए आरोप भारतीय लोकतंत्र में उनके और कांग्रेस के अविश्वास को दर्शाते हैं. भाजपा ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने उनके नवीनतम ‘‘वोट चोरी’’ के आरोप को निराधार और गलत बताते हुए खारिज कर दिया है.
घुसपैठियों को बचाने की राजनीति राहुल का एकमात्र एजेंडा: ठाकुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘घुसपैठियों को बचाने की राजनीति राहुल का एकमात्र एजेंडा प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि यदि अवैध मतदाताओं को बचाने के कांग्रेस के कथित एजेंडे को अनुमति दी गई तो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के हितों को सबसे अधिक नुकसान होगा.
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "चुनाव दर चुनाव हार और जनता से नकार दिए जाने वाले एक नेता जिनके नेतृत्व में लगभग 90 चुनाव कांग्रेस पार्टी हारी, उनकी हताशा निराशा दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। आरोपों की राजनीति को इन्होंने अपना आभूषण बना लिया है। जब इन्हीं के लगाए गए… pic.twitter.com/99Od52cdBk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2025
तर्कों में दम तो अदालत जाएं राहुल गांधी : ठाकुर
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार की राहुल गांधी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बार-बार आलोचना किए जाने के बाद चुनाव आयोग का बचाव करते हुए ठाकुर ने पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्तों एम एस गिल (जो संप्रग सरकार में मंत्री बने थे) और टी एन शेषन (जिन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था) के संबंधों का हवाला दिया और पलटवार किया. उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता को चुनौती दी कि यदि उनके तर्कों में दम है तो वह अदालत जाएं. ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस विधानसभा सीट का जिक्र किया है, वहां से कांग्रेस ही निर्वाचित हुई थी और उन्होंने पूछा कि क्या यह वोट चोरी का परिणाम था?
कर्नाटक की अलंद सीट 2023 में कांग्रेस के प्रत्याशी ने 10348 मतों से जीती थी।
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 18, 2025
श्रीमान राहुल गांधी बताएँ, क्या कांग्रेस ने वोट चोरी करके ये सीट जीती थी? pic.twitter.com/d0B4nieAuW
राहुल गांधी ने CEC पर लगाया है वोट चोरों को बचाने का आरोप
राहुल गांधी ने गुरुवार को ज्ञानेश कुमार पर ‘‘वोट चोरों’’ और ‘‘लोकतंत्र की हत्या करने वालों’’ को बचाने का आरोप लगाया तथा कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि चुनाव से पहले कांग्रेस समर्थकों के वोट सुनियोजित तरीके से हटाए जा रहे थे.
चुनाव आयोग ने आरोपों को बताया निराधार
चुनाव आयोग ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर ‘वोट चोरों’ की रक्षा करने के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों को गलत और निराधार बताया है. आयोग ने जोर देकर कहा कि संबंधित व्यक्ति का पक्ष सुने बिना कोई भी नाम हटाया नहीं जा सकता. आयोग ने कहा, ‘राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोप गलत और निराधार हैं. किसी भी वोट को ऑनलाइन किसी भी व्यक्ति द्वारा हटाया नहीं जा सकता, जैसा कि गांधी ने गलत धारणा बनाई है.’
❌Allegations made by Shri Rahul Gandhi are incorrect and baseless.#ECIFactCheck
— Election Commission of India (@ECISVEEP) September 18, 2025
✅Read in detail in the image attached 👇 https://t.co/mhuUtciMTF pic.twitter.com/n30Jn6AeCr