Thursday, February 20, 2025
Homeताजा खबरSam Pitroda On China: 'चीन हमारा दुश्मन नहीं' कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा...

Sam Pitroda On China: ‘चीन हमारा दुश्मन नहीं’ कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान से फिर छिड़ा विवाद, BJP बोली-‘कांग्रेस और चीन की दोस्ती काफी पुरानी’

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि "चीन भारत का दुश्मन नहीं है" और इसके खतरे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है। उन्होंने सुझाव दिया कि भारत को चीन को दुश्मन मानना बंद कर देना चाहिए और सभी देशों को सहयोग पर ध्यान देना चाहिए। बीजेपी ने इस बयान की आलोचना करते हुए कांग्रेस और चीन की पुरानी दोस्ती का आरोप लगाया।

Sam Pitroda Statement Controversy: कांग्रेस की विदेश इकाई के प्रमुख सैम पित्रोदा के बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि चीन भारत का दुश्मन नहीं है.साथ ही उन्होंने यह भी कहा की चीन के खतरे को हमेशा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है. पित्रोदा ने सुझाव देते हुए कहा कि भारत को चीन को दुश्मन मानना बंद कर देना चाहिए. बीजेपी ने पित्रोदा के इस बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. यह बयान उन्होंने तब दिया जब उनसे पूछा गया कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी चीन से खतरे को नियंत्रित कर पाएंगे.

सैम पित्रोदा ने बयान में क्या कहा ?

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने कहा, “मैं चीन से खतरे को नहीं समझ पा रहा हूं. मुझे लगता है कि इस मुद्दे को अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है क्योंकि अमेरिका की प्रवृत्ति दुश्मन को परिभाषित करने की है. मेरा मानना ​​है कि अब समय आ गया है कि सभी देश आपस में सहयोग करें, टकराव नहीं.

पित्रोदा ने आगे कहा- हमारा दृष्टिकोण शुरू से ही टकराव वाला रहा है और इस रवैये से दुश्मन पैदा होते हैं, जो बदले में देश के भीतर समर्थन हासिल करते हैं. हमें इस मानसिकता को बदलने की जरूरत है और यह मानना ​​बंद करना होगा कि चीन पहले दिन से ही दुश्मन है. यह न केवल चीन के लिए बल्कि सभी के लिए अनुचित है.”

कांग्रेस और चीन की दोस्ती काफी पुरानी है : बीजेपी नेता

सैम पित्रोदा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा- सैम पित्रोदा राहुल गांधी के गुरु हैं. राहुल गांधी ने चीन की पीपुल्स लिबरेशन पार्टी के साथ गुप्त संधि भी की है. राजीव गांधी ने चीन से फंड लिया था. जवाहरलाल नेहरू ने अक्साई चिन और यूएनएससी में भारत की सीट चीन को दे दी थी. कांग्रेस और चीन की दोस्ती काफी पुरानी है.”

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments