जयपुर । शुक्रवार को विधानसभा में विधायक राजेद्रं गुढ़ा ने महिला सुरक्षा को लेकर अपनी सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया था । इसी बयान को लेकर शाम होते होते विधायक गुढा को अपना मंत्री पद गवाना पड़ा । सीएम अशोक गहलोत की अनुशंशा पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने गुढ़ा को मंत्रीमण्डल से बर्खास्त कर दिया । अब सूत्रो के हवाले से यह खबर आ रही है कि जोधपुर में हुई घटना को लेकर दिए गए बयान के कारण ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा पर गाज गिरी है प्रदेश प्रभारी रंधावा ने उन्हे तलब किया. इसके बाद विधायक दिव्या मदेरणा प्रदेश प्रभारी सुखजिदंर सिहं रंधावा से मुलाकात करने पहुंची है
इस बयान को लेकर चर्चा में आई दिव्या मदेरणा
विधायक दिव्या मदेरणा ने जोधपुर में नाबालिग लड़की के साथ घटी घटना पर बयान देते हुए कहा था कि ‘मैं क्या बताऊं मैं तो खुद ही सुरक्षित नहीं हूं. मुझ पर पुलिस सुरक्षा में हमला हो जाता है. मुझ पर हमला करने वाले आरोपी को आज तक पकड़ा नहीं गया. दिव्या मदेरणा के इस बयान के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उनके इस बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें पार्टी प्लेटफार्म पर बात रखने की नसीहत भी दी थी. जिसके बाद अब उन्हें प्रदेश प्रभारी की ओर से तलब किया गया है’