Donald Trump News : नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकवाने संबंधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के दावे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को मानसून सत्र (Monsoon Session) के दौरान संसद के दोनों सदनों में साफ शब्दों में जवाब देना होगा। पार्टी महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने 66 दिन में 23 बार यह दावा किया और आगे भी कर सकते हैं।
#WATCH | Delhi | Congress MP Jairam Ramesh says, "23 times in 66 days, the US President Donald Trump has said that he was responsible for the cessation of hostilities between India and Pakistan and stopped Operation Sindoor…All the opposition parties are united and we want the… pic.twitter.com/nBt4ipVNEI
— ANI (@ANI) July 16, 2025
प्रधानमंत्री को दोनों सदनों में जवाब देना होगा?
रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि ट्रंप ने 66 दिन में 23 बार यह बात दोहराई है कि उन्होंने युद्व रुकवाया। उन्होंने कहा, 21 जुलाई से संसद फिर से शुरू होगी। इसमें कोई शक नहीं कि इससे पहले स्कोर (ट्रंप के दावे का) बदल जाएगा। लेकिन प्रधानमंत्री को लोकसभा और राज्यसभा में साफ शब्दों में जवाब देना होगा। देश सच जानना चाहता है।
ट्रंप ने इंडोनेशिया के साथ व्यापार समझौते की घोषणा की
राष्ट्रपति ट्रंप ने इंडोनेशिया के साथ व्यापार समझौते की घोषणा करते हुए कहा, अब भारत के साथ भी इसी दिशा में काम कर रहे है। हमें भारत में प्रवेश मिलेगा। आपको समझना होगा कि इनमें से किसी भी देश तक हमारी पहुंच नहीं थी। हमारे लोग वहां नहीं जा सकते थे और अब हमें प्रवेश मिल रहा है क्योंकि हम शुल्क के माध्यम से ऐसा कर रहे हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले कुछ हफ्तों में कई बार यह दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच बीते मई महीने में सैन्य संघर्ष को व्यापार समझौते के जरिए सुलझाया। दूसरी तरफ भारत का कहना है कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) के संपर्क किए जाने के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर विचार किया गया।