Wednesday, July 16, 2025
HomeNational NewsDonald Trump के दावे पर कांग्रेस ने खोली सरकार की पोल, कहा-...

Donald Trump के दावे पर कांग्रेस ने खोली सरकार की पोल, कहा- पीएम मोदी को दोनों सदनों में जवाब देना होगा

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से संसद में स्पष्ट जवाब की मांग की है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 66 दिनों में 23 बार दावा किया कि उन्होंने भारत-पाक सैन्य संघर्ष रुकवाया। ट्रंप का कहना है कि व्यापार समझौते के जरिए संघर्ष सुलझा। वहीं भारत का कहना है कि पाकिस्तान के डीजीएमओ से संपर्क के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर विचार हुआ। कांग्रेस ने कहा कि 21 जुलाई से शुरू हो रहे सत्र में मोदी को संसद में सच बताना होगा।

Donald Trump News : नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकवाने संबंधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के दावे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को मानसून सत्र (Monsoon Session) के दौरान संसद के दोनों सदनों में साफ शब्दों में जवाब देना होगा। पार्टी महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने 66 दिन में 23 बार यह दावा किया और आगे भी कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री को दोनों सदनों में जवाब देना होगा?

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि ट्रंप ने 66 दिन में 23 बार यह बात दोहराई है कि उन्होंने युद्व रुकवाया। उन्होंने कहा, 21 जुलाई से संसद फिर से शुरू होगी। इसमें कोई शक नहीं कि इससे पहले स्कोर (ट्रंप के दावे का) बदल जाएगा। लेकिन प्रधानमंत्री को लोकसभा और राज्यसभा में साफ शब्दों में जवाब देना होगा। देश सच जानना चाहता है।

ट्रंप ने इंडोनेशिया के साथ व्यापार समझौते की घोषणा की

राष्ट्रपति ट्रंप ने इंडोनेशिया के साथ व्यापार समझौते की घोषणा करते हुए कहा, अब भारत के साथ भी इसी दिशा में काम कर रहे है। हमें भारत में प्रवेश मिलेगा। आपको समझना होगा कि इनमें से किसी भी देश तक हमारी पहुंच नहीं थी। हमारे लोग वहां नहीं जा सकते थे और अब हमें प्रवेश मिल रहा है क्योंकि हम शुल्क के माध्यम से ऐसा कर रहे हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले कुछ हफ्तों में कई बार यह दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच बीते मई महीने में सैन्य संघर्ष को व्यापार समझौते के जरिए सुलझाया। दूसरी तरफ भारत का कहना है कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) के संपर्क किए जाने के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर विचार किया गया।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular