Saturday, July 12, 2025
Homeउत्तरप्रदेश (UP)UP News: सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने लोकबंधु अस्पताल पहुंचकर जाना बीमार बच्चों...

UP News: सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने लोकबंधु अस्पताल पहुंचकर जाना बीमार बच्चों का हाल, डॉक्टरों को बेहतर इलाज के दिए निर्देश

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक बंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल पहुंचे, उन्होंने यहां निर्वाण संस्था के बीमार बच्चों का हालचाल जाना और बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां लोक बंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल पहुंचकर निर्वाण राजकीय बाल गृह के बीमार बच्चों से उनका कुशलक्षेम जाना और अधिकारियों को उनके उपचार के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. अधिकारियों के अनुसार एक राजकीय बाल गृह में हाल में संभवत: दूषित पानी पीने से 4 दिव्यांग बच्चों की मौत हो गई और 12 से अधिक बीमार हो गए.

सीएम योगी ने जाना बच्चों का हालचाल

अधिकारियों के अनुसार, ”मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे लोक बंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल में भर्ती बच्चों से मिलने पहुंचे.उन्होंने बच्चों से उनका हालचाल जाना, उनकी तबीयत के बारे में पूछा.” मुख्यमंत्री ने एक बच्चे से पूछा कि तबीयत ठीक है, फिर यह भी पूछा कि पहचान रहे हो, बच्चे ने दोनों हाथ उठाकर अपनी सहमति जताई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बारी-बारी से बच्चों के बिस्तर के पास गये और गंभीर स्थिति में दिख रहे बच्‍चों के बारे में चिकित्सकों से भी जानकारी प्राप्त की.”

जब एक बच्चे के बिस्तर के पास मुख्यमंत्री पहुंचे तो बच्चे को मुस्कुराते देखा गया. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बैठ जाओ जिसके बाद बच्चा बैठ गया. उन्होंने उसका नाम पूछा और प्रोत्साहित किया. इसके बाद मुख्‍यमंत्री ने बच्‍चों के उपचार में लगे चिकित्सकों की टीम से भी बातचीत की. योगी के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे.

निर्वाण राजकीय बाल गृह में रहते हैं 147 बच्चे

लखनऊ के पारा इलाके में स्थित निर्वाण राजकीय बाल गृह में 147 बच्चे रहते हैं, जिनमें मुख्य रूप से अनाथ और मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्चे शामिल हैं. मंगलवार शाम को बाल गृह के 20 से अधिक बच्चे संभवतः दूषित पानी पीने के कारण बीमार पड़ गए और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

4 बच्चों की हो चुकी मौत

लखनऊ के जिलाधिकारी (डीएम) विशाख जी ने बताया, ‘‘4 बच्चों की मौत हो गई, जिनमें दो लड़कियां और दो लड़के शामिल हैं. इनकी उम्र 12 से 17 वर्ष के बीच है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और आगे की जांच के लिए विसरा सुरक्षित रखा जाएगा.” लखनऊ मंडल की आयुक्त रोशन जैकब ने गुरुवार को कहा कि हो सकता है कि दूषित पानी पीने से बच्चे बीमार हुए हों. जिला प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

इस खबर को भी पढ़ें: Imran Pratapgarhi: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, कविता मामले में दर्ज FIR रद्द, साथ ही शीर्ष अदालत ने की ये टिप्पणी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular