Monday, September 15, 2025
HomePush NotificationJanta Darshan : जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं समस्याएं, इलाज...

Janta Darshan : जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं समस्याएं, इलाज के लिए आर्थिक सहायता का दिया आश्वासन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘जनता दर्शन’ में 50 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। रायबरेली से आए गंभीर रूप से बीमार मरीज को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने के निर्देश दिए और इलाज का खर्च सरकार द्वारा उठाने की बात कही।

Janta Darshan : लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आयोजित ‘जनता दर्शन’ में प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया। इस ‘जनता दर्शन’ में 50 से अधिक लोग अपनी फरियाद लेकर पहुँचे। रायबरेली से आए गुर्दा और हृदय रोग से पीड़ित एक मरीज को मुख्यमंत्री ने तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने के निर्देश दिए। एक सरकारी बयान के अनुसार, रायबरेली जनपद के थाना खीरों क्षेत्र के ग्राम बरवलिया से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री को प्रार्थनापत्र सौंपते हुए बताया कि उनके पिता गुर्दे, हृदय और मूत्राशय संबंधी गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं और निजी अस्पताल में इलाज कराना अब उनके बस की बात नहीं है।

सरकार हर जरूरतमंद मरीज को आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है : सीएम योगी

इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मरीज को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जाए। साथ ही उन्होंने अस्पताल से इलाज से संबंधित खर्चों के कागजात भी मंगवाने को कहा। ‘जनता दर्शन’ में कई अन्य फरियादियों ने भी इलाज के लिए आर्थिक सहायता हेतु प्रार्थनापत्र दिए।

इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश सरकार हर ज़रूरतमंद मरीज को इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है। आप सभी अस्पताल से इलाज के खर्च संबंधित दस्तावेज़ तैयार कराकर भेजें, सरकार आपकी पूरी मदद करेगी। विगत आठ वर्षों से सरकार हर ज़रूरतमंद व्यक्ति को निरंतर सहायता उपलब्ध करा रही है। कार्यक्रम में कई फरियादी अपने छोटे बच्चों के साथ भी पहुँचे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों के सिर पर प्यार से हाथ फेरा।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular