जयपुर। सीएम गहलोत ने रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्षाबंधन महिलाओं के प्रति सम्मान और विश्वास के साथ ही पौराणिक एवं सांस्कृतिक महत्व का पर्व है. यह पर्व सामाजिक और पारिवारिक एकसूत्रता का प्रतीक है.
प्रदेश का सर्वांगीण विकास महिलाओं के बिना अधूरा
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षण और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार महिलाओं की आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति के लिए संकल्पबद्ध होकर सभी क्षेत्रों में समान अवसर उपलब्ध करा रही है. CM अशोक गहलोत ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से आह्नवान किया कि हमें महिला सशक्तिकरण और उनकी प्रगति की दिशा में मिलकर एक आदर्श समाज का निर्माण करना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश का सर्वांगीण विकास महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं है.
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना एक अनूठी पहल- अशोक गहलोत
सीएम गहलोत ने संदेश में कहा कि राज्य सरकार ने इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की अनूठी पहल की है. इसमें प्रदेश की 1.35 करोड़ जनाधार महिला मुखियाओं को इंटरनेट सहित मोबाइल फोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. प्रथम चरण में 40 लाख महिलाओं को फोन मिलना शुरू हो गया है. इससे महिलाओं में जागरूकता बढ़ेगी और वे अपने परिवार की समृद्धि एवं प्रगति में भागीदारी निभाएंगी.