Monday, August 25, 2025
HomePush NotificationVote Chori Abhiyan : सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ‘वोट चोरी’ के आरोपों...

Vote Chori Abhiyan : सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर कहा- राहुल गांधी ‘सीरियल लायर’ है

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को "सीरियल लायर" बताते हुए भाजपा पर लगाए गए वोट चोरी के आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता झूठ फैलाकर खुद को दिलासा दे रहे हैं। राहुल गांधी ने कर्नाटक, महाराष्ट्र और बिहार में वोट चोरी के आरोप लगाए थे। विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे को उठाया, लेकिन फडणवीस ने इसे हार छिपाने की रणनीति बताया।

Vote Chori Abhiyan : मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को ‘‘सीरियल लायर’’ (लगातार झूठ बोलने वाला) करार दिया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ ‘वोट चोरी’ के उनके आरोपों को खारिज कर दिया। फडणवीस ने यहां संवाददाताओं से कहा कि विपक्षी नेताओं के ये ‘झूठ’ केवल खुद को दिलासा दिलाने के लिए हैं। उन्होंने कहा, मैंने पहले भी कहा है कि राहुल गांधी एक ‘सीरियल लायर’ हैं। वह लगातार झूठ फैला रहे हैं। मुझे यह देखकर दुख होता है कि महाराष्ट्र के कुछ नेताओं को भी अचानक एहसास हो गया है कि राहुल गांधी सच बोल रहे हैं।

राहुल गांधी के आरोपों पर फडणवीस के दो टूक

गांधी के इस आरोप पर कि भाजपा ने वोट ‘चुराए’ हैं, मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि झूठी सूचनाओं का कभी कोई आधार नहीं होता। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, झूठ की बुनियाद पर टिका किला ढह जाता है। जब तक वे यह नहीं समझते कि जनता का वोट जीतने के लिए जनता के बीच जाकर उनका भरोसा जीतना पड़ता है, तब तक खुद को दिलासा दिलाने के लिए इस तरह के झूठ उनके लिए काफी हैं। गांधी ने आरोप लगाया है कि कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा में ‘वोट की चोरी’ हुई है और आगामी विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा निर्वाचन आयोग की मिलीभगत से बिहार में लोगों के वोट ‘‘चुराने’’ की कोशिश कर रही है।

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सहित कुछ अन्य विपक्षी दलों ने भी ‘वोट चोरी’ का मुद्दा उठाया है और अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से फर्जी मतदाताओं का पता लगाने के लिए मतदाता सूची की जांच करने को कहा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने भी कहा है कि वह 2016 से ‘वोट चोरी’ की बात कर रहे हैं और निर्वाचन आयोग को तब जांच करनी चाहिए थी जब राहुल गांधी और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर दोनों ने मतदाता सूची में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। मुख्यमंत्री फडणवीस ने रविवार को कहा कि वोट चोरी का आरोप लगाने वाले ये नेता अपनी हार पर आत्ममंथन करने के बजाय चुनाव में हुई हार से अपने कार्यकर्ताओं को सांत्वना देने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular