Monday, December 23, 2024
Homeताजा खबरArvind Kejriwal News : तिहाड़ जेल में CM केजरीवाल को पहली बार...

Arvind Kejriwal News : तिहाड़ जेल में CM केजरीवाल को पहली बार अचानक दिया गया इंसुलिन, इतना पहुंच गया था शुगर लेवल

नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रक्त में शर्करा की मात्रा बढ़ने के बाद उन्हें इंसुलिन दी गई है.तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.तिहाड़ के एक अधिकारी ने कहा, ”अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सकों की सलाह पर केजरीवाल को सोमवार शाम को कम ‘डोज’ वाली इंसुलिन की 2 यूनिट दी गईं.”

एम्स के डॉक्टरों की सलाह पर दी गई इंसुलिन

अधिकारी ने बताया कि शाम करीब 7 बजे उनके रक्त में शर्करा की मात्रा 217 पाई गई, जिसके बाद तिहाड़ में उनकी देखभाल कर रहे चिकित्सकों ने उन्हें इंसुलिन देने का फैसला किया. उन्होंने बताया कि एम्स के विशेषज्ञों ने 20 अप्रैल को मुख्यमंत्री के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान तिहाड़ के चिकित्सकों को सलाह दी थी कि अगर केजरीवाल के रक्त में शर्करा की मात्रा एक निश्चित स्तर से ऊपर चली जाती है तो उन्हें इंसुलिन दिया जा सकता है.

शर्करा की मात्रा 320 को पार कर गई थी :आप

इस बीच,आम आदमी पार्टी (आप) सूत्रों ने कहा कि तिहाड़ में केजरीवाल के रक्त में शर्करा की मात्रा 320 को पार कर गई थी.सूत्रों के मुताबिक, यह पहली बार है जब जेल में केजरीवाल को इंसुलिन दिया गया जबकि उनके रक्त में शर्करा की मात्रा पिछले कुछ समय से बढ़ रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments