Chamoli Cloudburst: उत्तरांड के चमोली में एक बार फिर बादल फटने की खबर है. ये घटना तहसील देवाल के मोपाटा गांव में हुई है. बादल फटने की घटना की वजह से दो लोग लापता हैं, जबकि मकान और गोशाला मलबे में दबने की खबर है. लापता दंपति की पहचान तारा सिंह और उसकी पत्नी के रूप में हुई है. वहीं केदारघाटी के लवारा गांव में पुल बहने से छेनागाड़ क्षेत्र में हालात गंभीर हैं. स्थानीय प्रशासन की ओर से घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
चमोली के ज़िला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने बताया कि चमोली ज़िले के देवाल स्थित मोपाटा भूस्खलन क्षेत्र में स्थानीय लोगों द्वारा राहत कार्य चलाया जा रहा है, जबकि दूसरी ओर डीडीआरएफ की टीम और तहसीलदार देवाल की ओर जाने वाली अवरुद्ध सड़कों को साफ़ करने का प्रयास कर रहे हैं.”
उत्तराखंड | चमोली के ज़िला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने कहा," चमोली ज़िले के देवाल स्थित मोपाटा भूस्खलन क्षेत्र में स्थानीय लोगों द्वारा राहत कार्य चलाया जा रहा है, जबकि दूसरी ओर डीडीआरएफ की टीम और तहसीलदार देवाल की ओर जाने वाली अवरुद्ध सड़कों को साफ़ करने का प्रयास कर रहे हैं।"… pic.twitter.com/Xq6B8Exwnv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2025
टिहरी गढ़वाल के जिला आपदा अधिकारी ने कही ये बात
टिहरी गढ़वाल के जिला आपदा अधिकारी बृजेश भट्ट ने कहा, “रात में गेंवली भिलंगना में बादल फटने की घटना हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. सार्वजनिक/निजी संपत्ति को नुकसान होने की आशंका है। राजस्व विभाग की टीम रवाना हो गई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य, विद्युत, जल संस्थान, जल निगम, लोक निर्माण विभाग, वैपकोस और पशु चिकित्सा विभाग की टीमें भी राहत कार्य के लिए रवाना हो गई हैं।”
#WATCH उत्तराखंड | टिहरी गढ़वाल के जिला आपदा अधिकारी बृजेश भट्ट ने कहा, "रात में गेंवली भिलंगना में बादल फटने की घटना हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। सार्वजनिक/निजी संपत्ति को नुकसान होने की आशंका है। राजस्व विभाग की टीम रवाना हो गई है। इसके साथ… pic.twitter.com/mqKs65TLrJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2025
अलकनंदा और मंदाकिनी नदियां उफान पर
लगातार बारिश से अलकनंदा और उसकी सहायक नदियों और मंदाकिनी नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. पुलिस द्वारा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को मुनादी कर सतर्क किया जा रहा है. चमोली से गुजरने वाले बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों- नंदप्रयाग, कमेड़ा, भनेरपानी, पागलनाला, जिलासू, गुलाबकोटी और चटवापीपल में मलबा आने से अवरूद्ध है. रुद्रप्रयाग जिले में भी बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड़ में बंद है जबकि केदारनाथ राजमार्ग बांसवाड़ा (स्यालसौड़) व कुंड से चोपता के चार अलग-अलग स्थानों पर अवरुद्ध हो गया है.
सीएम धामी ने दिए राहत एवं बचाव कार्य में तेजी के निर्देश
सीएम पुष्कर धामी ने हादसे पर दुख जताया है और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा- जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार क्षेत्र के अंतर्गत बड़ेथ डुंगर तोक और जनपद चमोली के देवाल क्षेत्र में बादल फटने के कारण मलबा आने से कुछ परिवारों के फंसे होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है, इस संबंध में निरंतर अधिकारियों से संपर्क में हूं, आपदा सचिव और जिलाधिकारियों से बात कर बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं. बाबा केदार से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ.
जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार क्षेत्र के अंतर्गत बड़ेथ डुंगर तोक और जनपद चमोली के देवाल क्षेत्र में बादल फटने के कारण मलबा आने से कुछ परिवारों के फंसे होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है, इस संबंध में निरंतर…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 29, 2025