‘I love Muhammad’ Protest : जालंधर। पंजाब के जालंधर में शुक्रवार को दो समूहों के बीच झड़प से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। यह विवाद तब हुआ जब एक समूह उत्तर प्रदेश के बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान के तहत गिरफ्तारियों के संबंध में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने गया था। पुलिस के अनुसार एक समुदाय के सदस्य एक संगठन के बैनर तले एकत्रित हुए और उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान के सिलसिले में की गई गिरफ्तारियों के विरोध में जुलूस निकाला।
जुलूस के बाद जब ये लोग पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपने के लिए एकत्र हुए तो वहां से स्कूटर पर गुजर रहे दूसरे समुदाय के एक युवक के साथ उनकी बहस हो गई। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि युवक ने धार्मिक नारे लगाए, जबकि उसने (युवक ने) दावा किया कि उसे रोका गया, उसके साथ मारपीट की गई एवं उसकी स्कूटर की चाबियां छीन ली गई तथा बाद में स्थानीय लोगों ने उसे बचाया।
बाद में शाम को, स्थानीय हिंदू नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने युवक के बयान के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की, जिसमें गलत तरीके से रोकने, जानबूझकर चोट पहुंचाने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से की गई कार्रवाई जैसे अपराधों का जिक्र किया गया है।
घटना के बाद जालंधर कैंट के कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने सभी समुदायों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि पंजाब हमेशा सद्भाव से रहता आया है और किसी को भी इस एकता को भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।