काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज सीआईएससीई (CISCE Result 2024) कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया है. CISCE ने आज सुबह 11 बजे ICSE और ISC रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. आईसीएसई यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा में 99.47 फीसदी जबकि आईएससी यानी सीआईएससीई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 98.19 फीसदी छात्र पास हुए हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को यूनिक ID,इंडेक्स नंबर, कैप्चा की जरूरत है. इस साल सीआईएससीई बोर्ड परीक्षाएं, कक्षा 10 के लिए 28 मार्च और कक्षा 12 के लिए 3 अप्रैल को समाप्त हुईं थी.
10वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का बेहतर प्रदर्शन
इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 2,43,617 छात्र शामिल हुए थे.लड़कियों ने 99.65% उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल करके लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. वहीं, लड़कों का पास प्रतिशत 99.31% रहा है.
12वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का बेहतर प्रदर्शन
कक्षा 12वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत इस साल 98.19% दर्ज किया गया है. इस साल भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया.आईएससी परिणामों के अनुसार, लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.92% रहा.वहीं, लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.53% है।