Tuesday, July 8, 2025
HomePush NotificationChina Visa Rules: चीन ने किया बड़ा ऐलान, वीजा नियमों में दी...

China Visa Rules: चीन ने किया बड़ा ऐलान, वीजा नियमों में दी ढील, 74 देशों के नागरिकों को मिलेगा फायदा

China Visa Policy : चीन ने अपने वीजा नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए 74 देशों के नागरिकों को बिना वीजा के 30 दिन तक चीन यात्रा की अनुमति दे दी है। इस कदम का उद्देश्य विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाना और देश की अर्थव्यवस्था तथा पर्यटन उद्योग को पुनर्जीवित करना है।

China Visa Rules: चीन ने अपने वीजा नियमों में ढील देने का ऐलान किया है, जिससे 74 देशों के नागरिक अब बिना वीजा के 30 दिनों तक इस एशियाई देश की यात्रा कर सकते हैं. इस नीति का उद्देश्य पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है. पिछले वर्ष 2 करोड़ से अधिक लोग बिना वीजा के चीन गए थे, जो 2023 के मुकाबले दोगुनी संख्या है. वीजा नियमों में ढील दिए जाने के बाद अब विदेशी पर्यटक चीन जा रहे हैं.

पर्यटकों ने फैसले पर जताई खुशी

ऑस्ट्रिया में रह रहे जॉर्जिया के एक नागरिक जॉर्जी शावाद्जे ने बीजिंग में ‘टेम्पल ऑफ हेवन’ की अपनी हालिया यात्रा के बारे में कहा, ‘यह वास्तव में यात्रा को आसान बनाता है क्योंकि वीजा के लिए आवेदन करना और उसकी पूरी प्रक्रिया से गुजरना एक झंझट होता था.’ हालांकि, अधिकांश पर्यटन स्थल अब भी घरेलू पर्यटकों से भरे हैं, लेकिन पर्यटन उद्योग विदेशी आगंतुकों की संभावित बढ़ोतरी के लिए तैयार हो रहा है.

चीन ने 2023 पर्यटकों के एंट्री से बैन हटा लिया था

गौरतलब है कि कोविड-19 के कारण लगे कड़े प्रतिबंधों को हटाने के बाद चीन ने 2023 की शुरुआत में पर्यटकों के लिए अपनी सीमाएं फिर से खोल दी थीं, लेकिन उस वर्ष केवल 1.38 करोड़ लोग ही चीन गए थे, जो महामारी से पहले 2019 के 3.19 करोड़ के आंकड़े के आधे से भी कम है. दिसंबर 2023 में चीन ने फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, स्पेन और मलेशिया के लिए बिना वीजा के यात्रा की घोषणा की थी. तब से अधिकतर यूरोपीय देशों को यह सुविधा मिल चुकी है और 16 जुलाई को अजरबैजान के जुड़ने से इन देशों की संख्या 75 हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Gopal Khemka Murder Case: गोपाल खेमका हत्याकांड में मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर, पुलिस पर फायरिंग कर भागने का किया प्रयास

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular