छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में ओडिशा सीमा पर मुठभेड़ में 14 से अधिक नक्सली मारे गए हैं. मुठभेड़ अभी भी जारी है. बताया जा रहा है सुरक्षाबलों ने मौके से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए हैं. यह मुठभेड़ कुल्हाड़ी घाट स्थिल भालू डिग्गी के जंगलों में हो रही है. यहां रुक-रुककर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हो रही है. बताया जा रहा है कि यहां 50 से अधिक नक्सली हैं ऐसे में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन भी चलाया हुआ है.
अब तक 14 से ज्यादा नक्सलियों के शव बरामद
गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने बताया कि अब तक 14 से ज्यादा नक्सलियों के शव बरामद हो चुके हैं. 1 करोड़ रुपये का इनामी नक्सली सेंट्रल कमेटी सदस्य जयराम उर्फ चलपति भी मारा गया. SLR रायफल जैसे स्वचालित हथियारों सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं
ओडिशा के DGP ने दी ये जानकारी
ओडिशा के DGP योगेश बहादुर खुरानिया ने बताया, “एक खुफिया इनपुट के आधार पर, ओडिशा पुलिस, छत्तीसगढ़ पुलिस और CRPF का एक संयुक्त अभियान कल रात छत्तीसगढ़ के नवापारा और गरियाबंद जिले की सीमा पर शुरू किया गया था. यह ऑपरेशन हमारी सीमा से लगभग 5 किलोमीटर दूर गरियाबंद में चलाया गया. सुबह के शुरुआती घंटों में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई, दो महिला नक्सली मारी गईं, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ. ऑपरेशन अभी भी जारी है”
VIDEO | Odisha DGP Yogesh Bahadur Khurania informs, "Based on an intelligence input, a joint operation of Odisha Police, Chhattisgarh Police, and CRPF, was launched last night on the border of Nawapara, and Gariyaband district of Chhattisgarh. The operation was carried out about… pic.twitter.com/jg3Y8aG0qu
— Press Trust of India (@PTI_News) January 21, 2025