Sunday, August 24, 2025
HomePush NotificationCheteshwar Pujara Retirement: चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, सोशल...

Cheteshwar Pujara Retirement: चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, सोशल मीडिया पर शेयर की इमोशनल पोस्ट

Cheteshwar Pujara Retirement: चेतेश्वर पुजारा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने लिखा कि भारतीय जर्सी पहनना और राष्ट्रगान गाना उनके लिए गर्व की बात रही, लेकिन हर अच्छी चीज़ का अंत होता है।

Cheteshwar Pujara Retirement: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी. उन्होंने पोस्ट में लिखा- भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना, और हर बार मैदान पर कदम रखते ही अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करना – इसका असली मतलब शब्दों में बयां करना नामुमकिन है. लेकिन जैसा कि कहते हैं, हर अच्छी चीज़ का अंत होना ही चाहिए. अपार कृतज्ञता के साथ मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है. आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद.

चेतेश्वर पुजारा का क्रिकेट करियर

चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया की तरफ से 103 टेस्ट मैच खेलकर 7195 रन बनाए हैं. जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. इसके उनके बल्ले से वनडे की 5 पारियों में 10.20 की औसत से 51 रन निकले. टेस्ट में पुजारा के नाम 3 डबल सेंचुरी है. साल 2012 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में 206 रन की नाबाद पारी खेली थी. जो उनके करियर की सबसे बड़ी पारी रही. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 और 2017 में टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाी थी.

20 साल में उन्होंने 278 फर्स्ट क्लास मैच, 130 लिस्ट ए और 71 T20 मुकाबले खेले हैं. फर्स्ट क्लास में उन्होंने 21301 रन 66 शतक के साथ बनाए हैं. वहीं लिस्ट ए में उनके 16 शतक के साथ 5759 रन हैं. जबकि T20 में 1 शतक के साथ उन्होंने 1556 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: Anil Ambani को SBI के बाद अब बैंक ऑफ इंडिया ने दिया बड़ा झटका, आरकॉम को फ्रॉड घोषित किया

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular