PM Modi At UPITS: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर अपने कार्यकाल में कर की लूट मचाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार ने न सिर्फ कर को बड़े पैमाने पर कम किया है बल्कि महंगाई भी कम की है. पीएम ने ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में ‘उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला’ (UPITS) का उद्घाटन किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
कांग्रेस सरकारों के समय कर की लूट मची हुई थी: मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में माल एवं सेवा कर (GST) की दरों में हाल में किए बदलावों का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे गरीब एवं मध्यम वर्ग की बचत हुई है लेकिन इसके बावजूद कुछ राजनीतिक दल देश के लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस और उसके साथी दल 2014 से पहले के उनके शासनकाल की नाकामियां छुपाने के लिए जनता से झूठ बोल रहे हैं. सच्चाई यह है कि कांग्रेस सरकारों के समय कर की लूट मची हुई थी. हमने देश के लोगों की आमदनी और बचत दोनों बढ़ाई है.’
‘हमारा संकल्प, हमारा मंत्र है – ‘आत्मनिर्भर भारत’
उन्होंन कहा-“आज भारत 2047 तक विकसित होने की लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है. दुनिया में हो रहे विघटन और अनिश्चितता के बावजूद, भारत की वृद्धि आकर्षक है. विघटन हमें गुमराह नहीं करता; उस स्थिति में भी, हम नई दिशाएं खोजते हैं. इसलिए, इन विघटनों के बीच, आज भारत आने वाले दशकों की नींव को मजबूत कर रहा है. हमारा संकल्प, हमारा मंत्र है – ‘आत्मनिर्भर भारत’.”
#WATCH | गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी-2025 (UPITS-2025) में कहा, "आज भारत 2047 तक विकसित होने की लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। दुनिया में हो रहे विघटन और अनिश्चितता के बावजूद, भारत की वृद्धि आकर्षक है। विघटन… pic.twitter.com/Llr6cOXeDa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2025
GST में ये बदलाव संरचनात्मक सुधार: PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज, भारत रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म की प्रतिबद्धता के साथ अपने उद्योग, व्यापारियों और नागरिकों के साथ खड़ा है. 3 दिन पहले GST में अगली पीढ़ी के सुधार लागू हुए. GST में ये बदलाव संरचनात्मक सुधार हैं जो भारत की विकास गाथा को नई उड़ान देंगे. ये GST पंजीकरण को सरल बनाएंगे, कर विवादों को कम करेंगे और MSME को तेजी से रिफंड सुनिश्चित करेंगे.’
#WATCH | गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी-2025 (UPITS-2025) में कहा, "आज, भारत रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म की प्रतिबद्धता के साथ अपने उद्योग, व्यापारियों और नागरिकों के साथ खड़ा है। तीन दिन पहले GST में अगली… pic.twitter.com/XrkdmI4MJV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2025
हम चिप से लेकर जहाज तक भारत में बनाना चाहते हैं: मोदी
पीएम मोदी ने कहा “आज सरकार मेक इन इंडिया, मैन्युफैक्चरिंग पर इतना ज़ोर दे रही है. हम चिप से लेकर जहाज तक, सब कुछ भारत में बनाना चाहते हैं, इसलिए हम आपके व्यापार में आसानी के लिए काम कर रहे हैं. सरकार आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है, लेकिन सरकार की कुछ अपेक्षाएं भी हैं कि आप जो भी निर्माण कर रहे हैं, वह सर्वोत्तम गुणवत्ता का हो. आज देशवासियों के मन में ये बात है कि स्वदेशी उत्पादों की गुणवत्ता निरंतर बेहतर हो, इसलिए गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए.”
#WATCH | गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी-2025 (UPITS-2025) में कहा, "आज सरकार मेक इन इंडिया, मैन्युफैक्चरिंग पर इतना ज़ोर दे रही है। हम चिप से लेकर जहाज तक, सब कुछ भारत में बनाना चाहते हैं, इसलिए हम आपके… pic.twitter.com/0upb0OzsJC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2025