Vaishno Devi Temple: चैत्र नवरात्रि उत्सव शुरू होने पर जम्मू-कश्मीर की त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में रविवार को तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. अधिकारियों ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भवन के आधार शिविर और मार्ग पर एआई-सक्षम CCTV कैमरों और ड्रोन से निगरानी की जा रही है तथा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. शनिवार को 48,000 तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन किए, जबकि रविवार को आधार शिविर से लेकर मंदिर तक लंबी कतारें देखी गईं.
#WATCH कटरा, जम्मू-कश्मीर: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। pic.twitter.com/f7dii2zXUA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2025
चैत्र नवरात्रि पर बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशुल गर्ग ने यहां पत्रकारों से कहा, ”मैं चैत्र नवरात्रि के अवसर पर तीर्थयात्रियों को बधाई देता हूं. कटरा से भवन तक तीर्थयात्रियों में भारी उत्साह है. तीर्थयात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. कटरा से भवन तक लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं. उन्होंने कहा कि निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए कटरा से भवन तक मार्ग पर सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन टीम तैनात की गई हैं. यात्रा का प्रबंधन करने वाले श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए तीर्थयात्रा को आसान बनाने के लिए नई पहल की है.
श्रद्धालुओं ने की व्यवस्थाओं की तारीफ
कई श्रद्धालुओं ने कहा कि वे बोर्ड द्वारा की गई व्यवस्थाओं से खुश हैं. दिल्ली के अमित शर्मा ने कहा, ”नवरात्रि के पहले दिन, हम गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना करके धन्य महसूस कर रहे हैं. हालांकि भारी भीड़ के कारण थोड़ी कठिनाई होती है, लेकिन जब आप भवन में पर्यावरण और आध्यात्मिकता की सुंदरता का अनुभव करते हैं, तो सब भूल जाते हैं.”
#WATCH | जम्मू और कश्मीर | चैत्र नवरात्रि के पहले दिन माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2025
नवरात्रि के दौरान, नौ दिनों में से प्रत्येक दिन देवी दुर्गा के एक अलग रूप को समर्पित होता है, जिसमें भक्त पहले दिन माँ शैलपुत्री की पूजा करते… pic.twitter.com/pe6NGDj8Vq
बोर्ड की व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए पुणे निवासी श्रद्धालु सुधाकर कदम ने कहा कि हिंदू नव वर्ष और नवरात्रि के पहले दिन यहां आकर पूजा-अर्चना करना एक सपने के सच होने जैसा है.
इस खबर को भी पढ़ें: Anuj Kanojia Encounter: एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर अनुज कनौजिया, यूपी पुलिस ने घोषित कर रखा था 2.5 लाख का इनाम