छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 70 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। नक्सल प्रभावित सीट बिंद्रानवागढ़ में 3 बजे और बाकी 69 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट पड़ेंगे। सुबह 11 बजे तक प्रदेश में 19.65% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा बलरामपुर में 24.35% और सबसे कम सक्ती में 13.33% मतदान हुआ है। प्रदेश में पहले चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान हो चुका है। वहीं, दूसरे चरण के लिए 70 सीटों के लिए आज यानी कि 17 नवंबर को वोट डाले जाने हैं। चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटें हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. राज्य में सुबह 11 बजे तक कुल 19.65% मतदान हुआ है. रायपुर उत्तर की बात करें तो यहां 18.60% वोट पड़े हैं. वहीं, रायपुर दक्षिण में 17.30% मतदान हुआ है. रायपुर ग्रामीण में 18.25%, रायपुर पश्चिम में 17.14%, अभनपुर में 24%, आरंग में 21% और धरसिवां 18.63% मतदान हुआ है. बता दें कि राज्य में कुल 90 में से 20 के लिए 7 नवंबर को वोट डाले जा चुके हैं, जबकि, बाकी के बचे 70 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जानें हैं. 70 सीटों के लिए होने वाले इस मतदान में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री, राज्य के आठ मंत्रियों और चार सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. इससे पहले छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए 7 नवंबर को वोट डाले गए थे. पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हुआ था. आज चुनाव में जिन सीटों के लिए वोट डाले जाने हैं, उनमें जशपुर में 3, कोरिया में 3, सूरजपुर में 2, सरगुजा में 3, बलरामपुर में 3, बालोद में 3, दुर्ग में 6, बेमेतरा में 3, धमतरी में 3 , गरियाबंद में 2, रायपुर में 7, बलौदाबाजार-भाटापार में 4, महासमुंद में 4, बिलासपुर में 5, मुंगेल में 2, कोरबा में 4, जांजगीर-चांपा में 6, रायगढ़ में 5 और गौरेला-पेंडा-मरवाही में 2 सीट हैं. बता दें कि राज्य में कुल 90 विधानसभा सीट हैं.