Wednesday, July 16, 2025
Homeताजा खबरक्या ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के माता-पिता का हो गया तलाक ?,केंद्र...

क्या ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के माता-पिता का हो गया तलाक ?,केंद्र ने पुणे पुलिस से मांगी जानकारी,जानें किस वजह से मांगी रिपोर्ट

पुणे, केंद्र ने पुणे पुलिस को निर्देश दिया है कि वह विवादों में घिरीं भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की प्रशिक्षु अधिकारी पूजा खेडकर के माता-पिता की वैवाहिक स्थिति से उसे अवगत कराए.एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र ने यह निर्देश पूजा पर यह आरोप लगने के बाद दिया है,जिसमें कहा गया है कि उन्होंने माता-पिता के अलग होने का दावा कर UPSC परीक्षा में गलत तरीके से अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) गैर क्रीमी लेयर का लाभ लिया.

पूजा खेड़कर मामले में अब तक क्या हुआ ?

खेडकर पर महाराष्ट्र के पुणे जिला कलेक्ट्रेट में प्रशिक्षण के दौरान ऐसी सुविधाएं और भत्तों की मांग करके ताकत और विशेषाधिकारों का दुरुपयोग करने का आरोप है, जिनकी वह हकदार नहीं थीं.उन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान आस-पास के सभी लोगों को धमकाया और अपनी निजी ऑडी (एक लग्जरी कार) कार के ऊपर लाल-नीली बत्ती (उच्च पदस्थ अधिकारी को दर्शाती) लगाई.पूजा खेडकर के खिलाफ पिछले हफ्ते दिल्ली में ‘गलत जानकारी देने और तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने’के आरोप में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था. UPSC ने भी 2022 की परीक्षा के लिए उनकी उम्मीदवारी रद्द करने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उन्हें भविष्य की परीक्षाओं में भाग लेने से रोकने पर विचार कर रहा है.

क्या पूजा खेडकर की मां-पिता का हो गया है तलाक ?

पुणे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने PTI से बातचीत में पुष्टि की कि केंद्र सरकार ने यह बताने को कहा है कि क्या पूजा खेडकर की मां मनोरमा और पिता दिलीप का तलाक हो गया है.उन्होंने कहा,”हमें यह पता लगाने और केंद्र सरकार को सूचित करने को कहा गया है कि क्या पूजा खेडकर के माता-पिता का तलाक हो गया है.संक्षेप में, हमसे उनकी शादी/तलाक की वास्तविक स्थिति को सत्यापित करने के लिए कहा गया है.”

UPSC ने पिछले सप्ताह पूजा खेडकर के खिलाफ फर्जी पहचान के आधार पर सिविल सेवा परीक्षा में धोखाधड़ी से शामिल होने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराने सहित कई कार्रवाई की थी.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular