सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड ने नॉन टीचिंग पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.cuj.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 सितंबर 2024 से चल रही है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर 2024 तय की गई है.
CUJ Non Teaching Recruitment 2024 : पदों का विवरण
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड की इस भर्ती के तहत कुल 33 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमें सेक्शन ऑफिसर के 02 पद, प्राइवेट सेक्रेटरी के 02 पद, असिस्टेंट के 03 पद, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) का 01 पद, हिन्दी ट्रांसलेटर का 01 पद, सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट का 01 पद, टेक्निकल असिस्टेंट 01 पद, सिक्योरिटी इंस्पेक्टर का 01 पद , अपर डिवीजन क्लर्क का 01 पद, लैबोरेटरी असिस्टेंट के 03 पद, लाइब्रेरी असिस्टेंट का 01 पद,लोअर डिवीजन क्लर्क के 04 पद,लोअर डिवीजन क्लर्क (केयरटेकिंग) के 01 पद, ड्राइवर के 03 पद,लैबोरेटरी अटेंडेंट के 04, लाइब्रेरी अटेंडेंट के 02.अटेंडेंट (हॉस्टल) के 02 पद
CUJ Non Teaching Recruitment 2024 : योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती में कुछ पदों के लिए 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है, जबकि अन्य पदों के लिए संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई है. आवेदक की अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन देखें.
CUJ Non Teaching Recruitment 2024 : आवेदन शुल्क
इस के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/OBC/EWS अभ्यर्थियों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी/ट्रांसजेंडर/पीडब्ल्यूबीडी और महिला अभ्यर्थियों को फीस में छूट दी गई है.
CUJ Non Teaching Recruitment 2024 Notification
इस खबर को भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट में 3 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती