Bihar Result 2025 : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि “बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया, अब कट्टा सरकार कभी वापस नहीं आएगी” और छठी मईया के जयकारे लगाए।
शाम 6:51 बजे पीएम मुख्यालय पहुंचे, जहां गमछा लहराकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि जनता ने जंगलराज नहीं, विकास को चुना है।
243 में से 202 सीटें जीतकर एनडीए ने रिकॉर्ड बहुमत हासिल किया, जबकि महागठबंधन मात्र 35 सीटों पर सिमट गया। सरकार बनाने के लिए 122 सीटों की जरूरत थी, जो एनडीए ने दोगुने से ज्यादा के साथ पार कर लिया। साझेदारी के तहत भाजपा और जदयू ने 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ा था। नतीजों में भाजपा ने 91, जदयू ने 83, लोजपा ने 19, जबकि HAM और RLM ने मिलकर 9 सीटें जीतीं। बिहार का जनादेश एक बार फिर एनडीए के विकास मॉडल के पक्ष में साफ दिखाई दिया।
#BiharElections | Delhi: PM Narendra Modi says, "Earlier, there was no election in Bihar where repolling did not take place. For instance, before 2005, repolling happened at hundreds of places. In 1995, repolling took place at more than 1500 polling stations. But as the jungle… pic.twitter.com/meqv0RHJje
— ANI (@ANI) November 14, 2025
प्रधानमंत्री ने कहा- देश के हर हिस्से में राजग पर विश्वास
पीएम ने कहा कि देश के हर हिस्से और हर परंपरा में राजग को लोग विश्वास और उम्मीद से देख रहे हैं। महानगरों से गांवों तक, टियर 2-3 शहरों तक, नारी शक्ति से लेकर पहली बार वोट देने वालों तक- सभी ने एनडीए को अपना आशीर्वाद दिया है और दे रहे हैं।
VIDEO | Delhi: PM Modi (@narendramodi) arrives at BJP headquarters, waving a 'gamcha', as the NDA secures a landslide victory in the Bihar polls. #BiharElections2025 #BiharElectionsWithPTI #BiharResultsWithPTI
— Press Trust of India (@PTI_News) November 14, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/LLbH8KjG4N
पीएम मोदी बोले- लोकसभा के बाद कई राज्यों में प्रचंड जीत मिली
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- जब रेलवे स्टेशनों पर छठी मईया के गीत गूंजे, तो हर कोई इस पावन पर्व में शामिल हुआ। पिछले साल देश के लोगों ने लगातार तीसरी बार एनडीए को अपना जनादेश दिया। 60 साल बाद ऐसा मौका आया, जब किसी को लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का अवसर मिला। यह देशवासियों के आशीर्वाद का परिणाम था। लोकसभा के बाद देश के कई विधानसभा चुनावों में हमें प्रचंड जीत मिली। हरियाणा में लगातार तीसरी बार सेवा का मौका मिला, जिसने जय जवान, जय किसान का नारा दिया।
महाराष्ट्र में प्रचंड जीत मिली। लगातार तीसरी बार महाराष्ट्र ने हमें विजयी बनाया। 25 साल बाद देश की राजनीति में बहुमत से जीत मिली। आज बिहार में, जहां इतनी बड़ी जनसंख्या गांवों में रहती है, वहां इतनी बड़ी संख्या में जीत मिली है।




