Tuesday, May 13, 2025
HomeNational NewsCBSE 12th Board Result Out: सीबीएसई 12वीं के नतीजों में बेटियों ने...

CBSE 12th Board Result Out: सीबीएसई 12वीं के नतीजों में बेटियों ने मारी बाजी, परीक्षा में 91.64 फीसदी लड़कियां और 85.70 प्रतिशत लड़के पास

CBSE 12th Result 2025: CBSE 12वीं के नतीजों में इस साल कुल 88.39% छात्र पास हुए। लड़कियों का पास प्रतिशत 91.64% रहा, जो लड़कों (85.70%) से 5% अधिक है। ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों का परिणाम 100% रहा, जो पिछले साल 50% था।

CBSE 12th Board Result Out: केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं कक्षा के नतीजे मंगलवार को जारी हो गए जिसमें लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत लड़कों से 5 फीसदी अधिक रहा. परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने मंगलवार को यह घोषणा की.

परिणाम में लड़कियों ने मारी बाजी

इस साल 88.39 प्रतिशत स्टूडेंट्स परीक्षा में सफल हुए हैं, जो पिछले साल के 87.98 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है.परीक्षा में 91.64 प्रतिशत लड़कियों ने और 85.70 प्रतिशत लड़कों ने सफलता हासिल की. ‘ट्रांसजेंडर’ उम्मीदवारों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 100 फीसदी रहा जो पिछले साल 50 प्रतिशत था.

24,867 स्टूडेंट के 95 प्रतिशत से अधिक अंक

कुल 1,11,544 उम्मीदवारों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 24,867 उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. 1.29 लाख से अधिक उम्मीदवारों को पूरक परीक्षा देनी होगी। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 16,92,794 उम्मीदवार शामिल हुए थे.

इसे भी पढ़ें: Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद वृंदावन पहुंचे विराट कोहली, संत प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद, पत्नी अनुष्का शर्मा भी रहीं साथ

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular