Thursday, December 19, 2024
HomeऑटोमोबाइलCar sales June 2024: बिक्री के मामले में फिर दिखा SUVs का...

Car sales June 2024: बिक्री के मामले में फिर दिखा SUVs का दबदबा,जून में सबसे ज्यादा बिकी ये कार,देखें 10 टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट

प्रमुख कार निर्माता कंपनियों ने जून 2024 में बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं.जिसके अनुसार एक बार फिर बिक्री में SUV का दबदबा देखने को मिला है.खास बात यह है कि टाटा मोटर्स की पंच एक बार फिर लोगों को पहली पसंद बनी है.इसने मारुति सुजुकी की हाल ही में लॉन्च हुई स्विफ्ट को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया.आइए आपको बताते हैं जून 2024 में किस कार को लोगों ने सबसे ज्यादा खरीदा

Tata Punch: जून 2024 के बिक्री के आंकड़ों की बात करें तो इसके अनुसार पिछले महीने में टाटा पंच बिक्री के मामले में अव्वल रही है.टाटा पंच ने अपनी 18,238 यूनिट्स की बिक्री की है.

Maruti Suzuki Swift : जून 2024 के सेल्स के आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने मारुति सुजुकी की स्विफ्ट बिक्री के मामले में दूसरे स्थान पर रही है.जिसकी कुल 16,422 यूनिट बिकी है.

Hyundai Creta : हुंडई क्रेटा जून 2024 में 16,293 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही है.पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उपलब्ध यह SUV 21.8 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है.

Maruti Suzuki Ertiga : मारुति सुजुकी अर्टिगा MPV 15,902 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही है.भारतीय बाजार में अर्टिगा की एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से 13.03 लाख रुपये के बीच है.

वहीं मारुति सुजुकी बलेनो 14,895 यूनिट्स बिक्री के साथ 5वें स्थान पर रही है ,मारुति सुजुकी वैगनआर 13,790 यूनिट्स की बिक्री के साथ छठे स्थान पर रही है,मारुति सुजुकी डिजायर की बात करे तों उसकी 13,421 यूनिट्स बिकी और वो 7वें स्थान पर रही है, मारुति सुजुकी ब्रेजा की 13,172 यूनिट्स की बिक्री हुई है और बिक्री के मामले में उसका 8वां स्थान है, महिंद्रा स्कॉर्पियो की 12,307 यूनिट्स बिकी हैं और बिक्री के मामले में वो 9वें स्थान पर रही है और टाटा नेक्सन 12,066 यूनिट्स की बिक्री के 10वें स्थान पर रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments