Saturday, November 16, 2024
Homeताजा खबरराष्ट्रपति पद के चुनाव से 10 दिन पहले उम्मीदवार की गोली मार...

राष्ट्रपति पद के चुनाव से 10 दिन पहले उम्मीदवार की गोली मार कर हत्या

इक्वाडोर। देश में 20 अगस्त को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले वहां पर पद के लिए खड़े हुए एक उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंशियो की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना बुधवार रात की है क्विटो में 59 साल के फर्नांडो विलाविसेंशियो को रैली निकालते समय गोली मारकर हत्या कर दी. वे इस समय एक हाई स्कूल में रैली निकाल रहे थे. गोली लगने के बाद उन्हें नजदीक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

क्विटो में बुधवार देर रात हुई गोलीबारी की इस घटना में जनरल मैनुअल इनिग्वेज भी घायल हो गए. 59 साल के फर्नांडो विलाविसेंशियो, क्विटो के एक हाई स्कूल में रैली में हिस्सा लेने पहुंचे थे. घटना की जानकारी देते हुए जनरल मैनुअल इनिग्वेज ने कहा कि बंदूकधारियों ने ग्रेनेड से भी हमला किया था. इस घटना पर इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लास्सो ने चिंता जताई है. इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लास्सों ने ट्वीट करते हुए कहा कि फर्नांडो की हत्या से स्तब्ध हूं. मेरी संवेदनाएं उनकी पत्नी और बेटियों के साथ है. मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा. सुरक्षा कैबिनेट की बैठक कुछ मिनटों में कैरॉन्डेलेट में होगी. मैंने सीएनई की अध्यक्ष डायना अटामेंट से पूछा है; राज्य अटॉर्नी जनरल, डायना सालज़ार; राष्ट्रीय न्यायालय के अध्यक्ष, इवान सैक्विसेला; और अन्य राज्य प्राधिकारियों को इस बैठक में तत्काल भाग लेने और इस तथ्य पर चर्चा करने के लिए कहा जिसने देश को निराश किया है. संगठित अपराध काफ़ी आगे बढ़ चुका है, लेकिन क़ानून का पूरा भार उन पर पड़ने वाला है. 20 अगस्त को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए वो एक अग्रणी उम्मीदवारों में से एक थे. राष्ट्रपति चुनाव के लिए 8 उम्मीदवारों में से वो एक थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments