Saturday, July 27, 2024
Homeजयपुरप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं लिए खुशखबरी, नही देना पड़ेगा फ्यूल सरचार्ज

प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं लिए खुशखबरी, नही देना पड़ेगा फ्यूल सरचार्ज

Electricity Bill Fuel Surcharge । राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशी की खबर है अब प्रदेशवासियों को 200 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने पर फ्यूल सरचार्ज नहीं देना पड़ेगा. सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की. सीएम गहलोतन ने कहा कि सभी घरेलू और एग्रीकल्चर कैटेगरी के बिजली बिलों का फ्यूल चार्ज सरकार भरेगी. सीएम गहलोत ने प्रेसकांफ्रेस करते हुए जानकारी दी. साथ ही सीएम अशोक गहलोत ने आज फ्री स्मार्ट फोन योजना की लॉन्चिंग भी की. इस योजना के लॉन्चिंग के मौके पर सीएम गहलोत ने इसकी घोषणा की. सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए बिजली कंपनियों को 2500 करोड़ रुपए देगी. इसके साथ ही राज्य सरकार पर 2500 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा.

इसी के साथ राजस्थान सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट और किसानों को 2000 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है. 100 यूनिट बिजली उपभोग करने पर घरेलू उपभोक्ता का बिजली बिल शून्य आएगा. साथ ही इस योजना की जद में आने वाले 1.04 करोड़ उपभोक्ताओं को फ्यूल सरचार्ज नहीं देना पड़ेगा. इसका भुगतान राज्य सरकार करेगी. राजस्थान के किसानों का 2000 यूनिट तक के बिजली बिल का भुगतान राज्य सरकार करेगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments