Friday, July 18, 2025
HomePush NotificationSharmistha Panoli Bail: इंफ्लूएंसर शर्मिष्ठा पनोली को कलकत्ता हाईकोर्ट से बड़ी राहत,...

Sharmistha Panoli Bail: इंफ्लूएंसर शर्मिष्ठा पनोली को कलकत्ता हाईकोर्ट से बड़ी राहत, अदालत ने दी अंतरिम जमानत

Sharmistha Panoli News: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और कानून की छात्रा शर्मिष्ठा पनोली को कलकत्ता हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। उन्हें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विवादास्पद वीडियो को लेकर गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था।

Sharmistha Panoli Bail: कलकत्ता हाईकोर्ट ने सांप्रदायिक टिप्पणियों वाला वीडियो अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर शर्मिष्ठा पनोली को गुरुवार को अंतरिम जमानत दे दी. अदालत ने कहा कि उसके खिलाफ शिकायत में किसी संज्ञेय अपराध का खुलासा नहीं हुआ है.

क्या था पूरा मामला ?

कानून की छात्रा पनोली को पिछले सप्ताह हरियाणा के गुरुग्राम से कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसके खिलाफ कोलकाता के गार्डन रीच थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. यह प्राथमिकी एक वायरल वीडियो के मद्देनजर दर्ज की गई थी, जिसमें उसने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बॉलीवुड अभिनेताओं की आलोचना करते हुए विवादास्पद टिप्पणी की थी.

हाईकोर्ट ने पनोली को सुरक्षा देने का दिया निर्देश

न्यायमूर्ति राजा बसु चौधरी की पीठ ने आदेश दिया कि उसे 10,000 रुपये की जमानत राशि और जमानत मुचलके पर रिहा किया जाए और मामले की जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया. हाईकोर्ट ने पुलिस को पनोली को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया, क्योंकि उसने शिकायत की थी कि उसके सोशल मीडिया पोस्ट के बाद उसे धमकियां मिल रही हैं.

इसे भी पढ़ें: Mahua Moitra Wedding: 65 साल के पिनाकी मिश्रा से 50 साल की महुआ मोइत्रा ने गुपचुप की शादी, एक दूसरे का हाथ थामे दोनों की तस्वीरें वायरल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular