Electrice Car: चीनी वाहन निर्माता कंपनी BYD 17 फरवरी, 2025 को नई BYD सीलियन 7 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. बीवाईडी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में सीलियन 7 को प्रदर्शित किया था, इसके लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. जो भी ग्राहक कार को खरीदना चाहता है वह ऑनलाइन या नजदीकी BYD डीलरशिप पर जाकर इस SUV को बुक कर सकते हैं. 70 हजार रुपए की टोकन राशि पर कार को बुक किया जा सकता है.
BYD Sealion 7 प्री बुकिंग ऑफर
BYD इंडिया ने पहले 70 ग्राहकों के लिए स्पेशल बेनिफिट्स का ऐलान किया है. जिसमें 7 साल/1.5 लाख किलोमीटर की वारंटी और मुफ्त 7kW चार्जर दे रहा है. यह ऑफर 17 फरवरी तक की गई बुकिंग के लिए मान्य होगा. इस नई इलेक्ट्रिक SUV की डिलीवरी 7 मार्च 2025 से शुरू होगी.
BYD Sealion 7 बैटरी और पावरट्रेन
BYD इस एसयूवी के दो वेरिएंट पेश करेगी, जो कि BYD सीलियन 7 प्रीमियम RWD और सीलियन 7 परफॉर्मेंस AWD होगा. 7 प्रीमियम RWD और परफॉर्मेंस AWD में 82.56 kWh की बैटरी लगाई गई है. हालांकि दोनों वेरिएंट कॉन्फिगरेशन में अलग हैं. प्रीमियम वेरिएंट में रियल व्हील ड्राइव है जो 313 HP की पावर और 567 किमी की रेंज देता है. जबकि इसके परफॉर्मेंस वेरिएंट की बात की जाए तो इसमें ऑल व्हील ड्राइव है और यह क्रमश: 530 HP की पावर और 542 किमी की रेंज प्रदान करता है.
BYD Sealion 7 का एक्सटीरियर
BYD सीलियन 7 का डिजाइन BYD सील सेडान से प्रेरित है. इसमें समान हेडलैंप और कनेक्टेड टेल लैंप दिए गए हैं. हालांकि इसमें बंपर का नया सैट देखने को मिलता है. इस SUV में 19 इंच व्हील और 20 इंच व्हील के विकल्प के रूप में उपलब्ध है. इसमें 520 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. जिसे 58 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है.
BYD Sealion 7 के फीचर्स
BYD की इस इलेक्ट्रिक SUV में 15.6 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के लिए वायरलेस कनेक्टिविटी, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक ग्लास रूफ, 12 स्पीकर साउंड सिस्टम, पावर्ड टेलगेट और व्हीकल टू लोड फंक्शन शामिल है.
BYD Sealion 7 के सेफ्टी फीचर्स
BYD सीलियन 7 में फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड कंट्रोल,ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, 360 डिग्री कैमरा, लेन डिपार्चर असिस्ट, ब्लाइड स्पॉट डिटेक्शन, फॉरवर्ड कोलिजन अलर्ट और 11 एयरबैग मिलते हैं.