Wednesday, December 18, 2024
HomeNational News2025 तक यह कार कंपनी सेकंड हैंड कार के बाजार में दिखाएगी...

2025 तक यह कार कंपनी सेकंड हैंड कार के बाजार में दिखाएगी अपना दम

दिल्ली । अगर आप लग्जरी कार के शौकीन है तो यह खबर आपके लिए है मशहूर कार कंपनी लेक्सस भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन लांच करने की तैयारी कर रही है इससे पहले कई कंपनिया भारत में अपने कई लग्जरी वाहन पेश कर चुकी है सूत्रो के अनुसार लेक्सस पुरानी कारों के बाजार में उतरने को पूरी तरह से तैयार हो गई है कपंनी के अधिकारियों का कहना है कि 2025 तक भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन लांच कर देगी

लक्जरी कार कंपनी लेक्सस जापान की टॉप कार निर्माताओं में से एक है फिलहाल खबरस यह है कि कार बनाने वाली कंपनी लेक्सस की साल 2024 तक भारत में पुरानी कारों के कारोबार में उतरने की योजना बनाने में लगी हुई है जापान की इस कंपनी ने भारतीय बाजार में परिचालन के 6 साल पूरे कर लिए हैं। जापानी की यह कंपनी अभी 23 बिक्री केंद्रों के माध्यम से अपने उत्पाद बेचती है। कंपनी का इरादा अपने कुछ आउटलेट में बदलाव का है जिससे यह पुरानी कारों के बाजार में उतर सके। अपनी नई- नई तकनीक के लिए पहचान बनाने वाली कंपनी अब सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड कारों के लिए जानी जाएगी। लेक्सस का इरादा 2025 तक देश में अपना पहला इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करने का है।

लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष नवीन सोनी ने बातचीत में कहा कि लेक्सस गंभीरता से एक संरचित पूर्व-स्वामित्व वाले पुरानी कारों के कार्यक्रम पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी डीलर भागीदारों की कारोबारी विश्वास के आधार पर कुछ चुनिंदा आउटलेट पर अपना यह कारोबार शुरू करेगी। सोनी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बहुत जल्दी संभवत: चालू साल की तीसरी तिमाही या अगले साल की शुरुआत में हम यह शुरू कर देंगे।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी ने छह साल पहले देश में वाहन बेचना शुरू किया था और अब ऐसे ग्राहक हो सकते हैं जो अपनी पुरानी कार को बेचकर नई कार खरीदना चाहेंगे। ‘‘ऐसे में कुछ केंद्रों को हम एकल आधार पर पुरानी कारों के आउटलेट में बदल सकते हैं।’’

कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहन रणनीति के बारे में पूछे जाने पर सोनी ने कहा कि लेक्सस पिछले साल कुछ वाहन लेकर आई थी जिनका हमने विभिन्न जलवायु परिस्थितियों में परीक्षण किया। इनपर हमने ग्राहकों की राय जानने का भी प्रयास किया। ऐसे में हमें इस बारे में अच्छी जानकारी मिली है। ‘‘हमें उम्मीद है कि 2025 तक हम भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक उत्पाद पेश कर सकेंगे।’’ लेक्सस जापान की टोयोटा की लक्जरी कार बनाने वाली इकाई है। लेक्सस का इरादा 2035 तक पूर्ण इलेक्ट्रिक कार कंपनी बनने है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments