बिजनौर । उत्तरप्रदेश के बिजनौर से एक वीडियो सामने आया है इस वीडियो में एक बस नदी में फंस गई है जिसमें 70 यात्रियों के होने की सूचना है नदी की उफनती धारा में बस के फंसने से यात्रियों की जान हल्के आ गई . मामला बिजनौर के भागूवाला की कोटवाली नदी का है जिसमें बारिश के बाद नदी का स्तर काफी बढ़ गया. इस दौरान एक बस जो नजीबाबाद से हरिद्वार जा रही थी बस के चालक ने नदी को पार करने का निर्णय लिया. नदी को पार करने के दौरान रूपहडिया डिपो की बस पानी के तेज बहाव में फंस गई. बस में बैठे यात्रियों की जान हलक में आ गई ।
जेसीबी से करना पड़ा रेस्क्यू
बस के नदी में फंसने की सूचना स्थानीय प्रशासन और पुलिस को दी सूचना मिलते ही प्रशासन अर्लट मोड़ पर आ गया । यात्रियों को बचाने के लिए पुलिस के अधिकारी जेसीबी और पोकलेन मशीन लेकर नदी पर पहुंचे. यात्रियों को बस के अंदर से खिड़की के सहारे निकाला गया उसके बाद जेसीबी की मदद से नदी से बाहर सुरक्षित लाया गया. बाद में नदी के बीच से बस को भी सुरक्षित निकाल लिया गया है. सभी सवारियों ने बाहर निकलने के बाद
पुलिस के अधिकारियों ने राहत की सांस ली । सभी यात्रियों ने पुलिस अधिकारियों और स्थानीय लोगो को धन्यवाद किया ।